Punjab News: सीएम की खुली चुनौती पर नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब दिवस के मौके पर सभी विपक्षी दलों के नेताओं को ओपन डिबेट का चैलेंज दिया था, जो बुधवार, 1 नवंबर को आयोजित होने वाली है। मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए इस खुली चुनौती को लेकर अब कांग्रेस के सीनियर नेता नवजोत सिंह सिद्धू की प्रतिक्रिया आई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री को गवर्नर द्वारा लिखी चिट्ठी और पूछे गए प्रश्नों को लेकर घेरा है। नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम भगवंत मान को भगोड़ा तक कह दिया है।
Punjab News: ओपन चुनौती को लेकर सिद्धू की एंट्री
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट साझा करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कुछ सवाल पूछे है। उन्होंने कहा कि क्या सीएम मान के अंदर इतनी हिम्मत है कि वो वित्तीय आपात की ओर जा रहे पंजाब के विषय पर बहस कर सकें। नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान को भगोड़ा सीएम तक करार दे दिया। अपनी X अकाउंट पर सिद्धू ने आगे लिखा कि पंजाब में रेत, शराब माफिया खुलेआम घूम रहा है, कौन है जो इन्हे संरक्षण दे रहा है। ये माफिया पंजाब के राजस्व में सेंधमारी कर रहा है।
क्या ओपन डिबेट चैलेंज ?
बता दें कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस करने के लिए खुली चुनौती दी है। ये खुली बहस पंजाब दिवस के मौके पर 1 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Punjab News: युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की मुहिम