Animal की सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर ने लूटी महफिल, आलिया और रश्मिका ने हॉटनेस में दी एक-दूसरे को टक्कर

Share

Animal Success Party: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया। इस फिल्म ने रिलीज के महज कुछ ही दिनों में कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। फिल्म की कहानी को क्रिटिक्स और फैंस ने खूब पसंद किया। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। फिल्म में सभी ने अपनी दमदार एक्टिंग से जान डाल दी है। इस बीच एनिमल की अपार सफलता को देखते हुए फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई। इस पार्टी में एनिमल की पूरी टीम के साथ आलिया भट्ट भी अपने पति रणबीर कपूर के साथ नजर आईं।इसके साथ ही बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी शिरकत की। इस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

Animal Success Party: रणबीर और आलिया ने अपने लुक से जीता दिल

एनिमल की सक्सेस पार्टी में रणबीर कपूर ने अपने स्टाइलिश अंदाज से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पार्टी में रणबीर के साथ उनकी बेटर हॉफ आलिया भट्ट भी पहुंची थीं। रणबीर ने पार्टी में ग्रे पैंट सूट और ब्लैक कोर्ट पहना था तो वहीं, आलिया रॉयल ब्लू कलर डीप नेक ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में आलिया की हॉटनेस बस देखते ही बन रही है।

ऑन स्क्रीन पत्नी रश्मिका का लुक भी रहा चर्चा में

फिल्म की सक्सेस पार्टी में रश्मिका मंदाना अपने लुक की वजह से खूब चर्चा हो रही है। रश्मिका ने ग्रे कलर ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड गाउन पहना था। इस ड्रेस के साथ रश्मिका का न्यूड मेकअप उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा था। रश्मिका ने जैसे ही पार्टी में एंट्री की रणबीर ने उन्हें गले लगाकर उनका वेलकम किया। वहीं, अनिल कपूर और बॉबी देओल ने भी पार्टी में शामिल हुए। अनिल ने ऑल ब्लैक कलर कर आउटफिट पहना था, जिसमें वह काफी हैंडसम नजर आए। बॉबी ने पार्टी में धांसू एंट्री। पार्टी में बॉबी अपनी सॉलिड बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखे। इनके अलावा इस दौरान महेश भट्ट, नीतू सिंह, फरहा खान जैसे कई सितारों ने शिरकत की।

ये भी पढ़ें: Agra: महिलाओं ने ठेके से शराब की बोतलें लूटीं फिर सड़क पर फोड़ दीं…

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *