लालू प्रसाद पर भाजपा सांसद रमादेवी का हमला, बोलीं, बेशर्म हो गए हैं

Ramadevi Attack on Lalu
Ramadevi Attack on Lalu: भाजपा सांसद रमा देवी ने आरजेडी पर तीखा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने पार्टी के लालू प्रसाद यादव पर कई आरोप लगाए हैं। वहीं उन्होंने जातीय जनगणना के आंकड़ों को भी फर्जी बताया है। उन्होंने यह आरोप अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के धरना प्रदर्शन के दौरान लगाए।
‘भाजपा सरकार में नहीं हुआ एक भी घोटाला’
भाजपा सांसद रमा देवी ने लालू प्रसाद यादव पर तंज किया कि यह लोग बेशर्म हो गए हैं। ये अपने घर की नारियों का सम्मान जानते हैं लेकिन अन्य नारियों को सम्मान नहीं देते। इनके राज में कई घोटाले हुए। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार में एक भी घोटाला नहीं हुआ।
Ramadevi Attack on Lalu: ‘मुख्यमंत्री बनने के लिए मेरे पति को मरवाया’
शिवहर की सांसद रमा देवी ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने मेरे पति को मरवा दिया। इसके बाद वह बोलीं कि इनका जवाब देने के लिए रमादेवी अकेली ही काफी है। वह बोली जब मोतिहारी से राजद की तरफ से चुनाव लड़ते हुए जीते तो लालू को लगा कि ये तो मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
‘Ramadevi Attack on Lalu: जेल जाओ, जेल से आओ, बेल पर आओ, इनका यही काम’
उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग पैसा खाने के लिए बैठे हैं। हम लोग दबने और डरने वाले नहीं हैं। अभी उन्हें नारीशक्ति का भान नहीं है। उन्होंने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि जेल जाओ, जेल से आओ, बेल पर आओ इनका यही काम है। वह बोलीं कि राक्षसों के अंत के लिए रमादेवी काफी है।
Ramadevi Attack on Lalu: जातीय जनगणना के आंकड़े फर्जी-रामदेवी
उन्होंने ने जातीय जनगणना के आंकड़ों को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि कई जाति के आंकड़ें कम दिखाए गए हैं। राजनीतिक लाभ पाने के लिए जल्दबाजी में आंकड़ें सार्वजनिक कर दिए गए।
रिपोर्टःसुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, पुलिस कर रही इनकार