Ram Mandir Pran Prathistha : कांग्रेस के एक नेता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अयोध्या

कांग्रेस के एक नेता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे अयोध्या
Ram Mandir Pran Prathistha :
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 7000 से अधिक लोग जहां शामिल हुए,वहीं कई राजनीतिक दलों और नेताओं (Ram Mandir PranPrathistha) ने दूरी बना ली है l कई पार्टियों ने इसे राजनीतिक कार्यक्रम कहकर इनकार कर दिया। वहीं पार्टी के इनकार (Ram Mandir PranPrathistha) करने के बावजूद भी कांग्रेस एक नेता ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के बाद अयोध्या जाकर करेंगे भगवान राम के दर्शन
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया। इस कार्यक्रम से पहले ही कई कांग्रेसी अयोध्या पहुंचे और भगवान के दर्शन किए। हालांकि 22 जनवरी के इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया गया। पार्टी का कहना है कि तमाम नेता कार्यक्रम के बाद अयोध्या जाकर भगवान राम का दर्शन करेंगे।
आचार्य प्रमोद ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा
हालांकि पार्टी लाइन से हटकर बयान देने वाले और पार्टी के फैसले पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद अयोध्या पहुंचे और इस कार्यक्रम में शामिल हुए। मंदिर के सामने खड़े आचार्य प्रमोद ने अपनी फोटो शेयर कर लिखा है कि श्री राम जन्म भूमि मंदिर का “मनोरम” दृश्य और दर्शन।
सोशल मीडिया पर तमाम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि आचार्य श्री उधर राहुल गांधी जी एक मंदिर में दर्शन करने के लिए धरने पर बैठे हैं और आप मंदिर परिसर में खड़े मुस्कुरा रहे हैं। क्या कहें अब? एक ने लिखा कि घर वापसी कर लीजिए आचार्य जी । जो श्री राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। एक ने लिखा कि पार्टी विरोधी गतिविधियां कर रहे हो आचार्य जी । एक अन्य ने लिखा कि आचार्य जी, अब तो आप एंटी कांग्रेसी हो गए हैं।
श्रीराम लला 5०० साल बाद पधार रहे अपने स्थान
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि कांग्रेस से कोई और नेता नहीं गया लेकिन आप पहुंच गए मिली भगत है क्या? एक ने लिखा कि बस इतनी सी तो बात है कि देशवासियों की खुशी में शामिल होना है। प्रभु श्रीराम लला 5०० साल बाद अपने स्थान पधार रहे हैं। आपके पार्टी के नेताओं और विपक्षी दलों ने बात का बतंगड़ बना रखा है।