‘देश के सामने दो बड़े मुद्दे हैं, पहला बेरोजगारी, दूसरा मुद्दा महंगाई…’, रायबरेली में बोले राहुल गांधी

Share

Rahul Gandhi in Raebareli : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने रायबरेली के एक मंदिर में पूजा अर्चना की। राहुल गांधी ने राणा बेनी माधव सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, भारत मोहब्बत का देश रहा है और मोहब्बत का देश ही रहेगा। आज बेरोज़गारी और महंगाई देश के सबसे बड़े मुद्दे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकती। इस सच्चाई को मानना पड़ेगा। देश के सामने दो बड़े मुद्दे हैं। पहला बेरोज़गारी, दूसरा मुद्दा महंगाई, हम ऐसा भारत नहीं चाहते हैं, जहां किसान का बेटा मेहनत करके और प्राइवेट यूनिवर्सिटी में लाखों रुपए देकर भी रोज़गार न पा सके।

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके छोटे व्यापारियों को बर्बाद कर दिया है। यह नीति उनकी और अडानी और अंबानी जैसे लोगों की साझेदारी थी। यूपी के युवाओं को रोज़गार नहीं मिल सकता, लेकिन तेलंगाना या कर्नाटक में मिल सकता है। आप वहाँ जाकर मज़दूरी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमले की खबरों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया : जनरल अशरफुज्जमां सिद्दीकी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *