Ram Mandir Ayodhya: कांग्रेस क्यों नहीं होगी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल?,पूर्व CM अशोक गहलोत ने दिया जवाब
Ram Mandir Ayodhya
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा(Ram Mandir Ayodhya) कार्यक्रम होना है। इस कार्यक्रम को लेकर देश से लेकर विदेश में भी तैयारियां जोरो शोरों से की जा रही है। लेकिन प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विपक्षी नेताओं की ओर से जाने से इंकार किया जा रहा है। अब इस संबंध में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के कार्यक्रम में ना आने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अशोक गहलोत ने दिया बयान
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कांग्रेस के ना शामिल होने की जानकारी कुछ समय पहले आई थी। अब इस पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस की ओर से सफाई देते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होनें कहा कि राम मंदिर सबकी आस्था का केंद्र है. ये सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया तो झगड़ा मिट गया था. सभी देशवासियों ने फैसले का स्वागत किया. सरकार को भी उसी प्रकार का व्यवहार करना चाहिए था. इसका राजनीतिकरण किया गया है. अशोक गहलोत ने इसे भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम बताया, उन्होंने कहा कि, राम मंदिर सबका है जो शुरुआत से अगर सभी को साथ लेकर चलते तो ये नौबत नहीं आती. इसे RSS और भाजपा का कार्यक्रम बना दिया गया है, तो कांग्रेस इस कार्यक्रम में कैसे जायेगी? ”
यह भी पढ़े: Ram Mandir Free Prasad Online: घर बैठे मंगवाए राम मंदिर का प्रसाद, इस वेबसाइट से करें बुक
शंकराचार्यों ने किया इंकार
पूर्व सीएम ने अपने बयान में आगे कहा कि शंकराचार्यों ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ना जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि, धर्मगुरुओं और शंकराचार्यों, जो धर्म के सर्वेसर्वा हैं, जो पूरे सनातन धर्म को गाइड करते हैं, पूरे देश के शंकराचार्य इस कार्यक्रम का बॉयकॉट कर रहे हैं। गहलोत ने कहा कि, पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता हैं।
Tags: Ram Mandir | हिन्दी ख़बर | Follow Us On