Ayodhya: भक्तों का सैलाब देख आचार्य सत्येंद्र दास ने की यह अपील…

Ram Mandir Ayodhya
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में भक्त अपने लला के दर्शन को बेकरार हैं। हालात यह कि प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन भी तकरीबन तीन लाख भक्त अयोध्या में श्रीराम मंदिर पहुंचे। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद रहकर दर्शनार्थियों की सुविधा का ख्याल रखते नजर आए। इतनी संख्या में भक्तों के आने पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने भी भक्तं से अपील कि वे उत्तेजित न हों। वहीं यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी कहा कि कि जल्दीबाजी न करें।
सभी को दर्शन का मौका मिलेगा- आचार्य सत्येंद्र दास
अयोध्या में राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा, “मैं अयोध्या में आए सभी राम भक्तों से अपील करता हूं कि उत्तेजित ना हों, सभी को दर्शन करने का मौका मिलेगा…दर्शन लगातार कराए जा रहे हैं…”।
यूपी के डिप्टी सीएम ने की यह अपील
वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा, “कल राम लला का विराजमान होना मतलब राम राज्य की शुरुआत होना है। ये हमारे लिए गर्व की बात है।….जिस प्रकार से राम भक्तों का जनसैलाब अयोध्या धाम की ओर उमड़ रहा है इतनी भीड़ हो गई है मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि जल्दबाजी न करें….। सरकार ने सुरक्षा की व्यवस्था की हुई है और सभी प्रबंध भी किए हुए हैं।”
8000 से अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात
वहीं अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए अभी भी लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मंदिर परिसर में मौजूद रहे। भक्तों को सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार स्थिति पर नजर रखने के लिए राम मंदिर के अंदर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने नीतीश पर कर दी तल्ख टिप्पणी, कह दिया यह…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।