Rahul Gandhi Meet : लोकसभा स्पीकर से मिले राहुल गांधी, बोले – ‘मेरे खिलाफ की जाने वाली अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाए’
Rahul Gandhi Meet : संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। पहले अडानी मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा था। अब बीजेपी सोरोस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रही है। ऐसे में संसद की कार्यवाही भी स्थगित हो रही है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की है। उन्होंने बुधवार को कहा कि इस पर गौर करेंगे. हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को हटाने के लिए कहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने स्पीकर से मुलाकात कर कहा कि मेरे खिलाफ की जाने वाली अपमानजनक टिप्पणियों को हटाया जाना चाहिए. स्पीकर ने कहा है कि वे इस पर गौर करेंगे. हमारा उद्देश्य है कि सदन चलना चाहिए और सदन में चर्चा होनी चाहिए. वे मेरे बारे में जो चाहे कहें, लेकिन हम चाहते हैं कि सदन में चर्चा हो. 13 दिसंबर को संविधान पर चर्चा करने की बात तय हुई थी, ये चर्चा होनी चाहिए. मोदी सरकार अडानी पर चर्चा नहीं चाहती।
जेपी नड्डा भड़के
राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे सदस्य (सांसद) सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंधों का मुद्दा उठाते रहे हैं। यह देश की संप्रभुता का सवाल है। सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना देश की संप्रभुता के मुद्दे से देश का ध्यान भटकाने की साजिश है। इसकी सभी को निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कभी भी सभापति का सम्मान नहीं किया।
अदाणी मुद्दा और सोरोस
भाजपा का कहना है कि सोनिया उस फाउंडेशन से जुड़ी हैं, जिस फाउंडेशन को जॉर्ज सोरोस फंडिंग करते हैं। बताते चलें कि निशिकांत दुबे ने मुद्दा उठाया था। उनका कहना है कि राहुल गांधी अदाणी मुद्दे को उठा रहे हैं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना चाहते हैं। अब बात करते हैं कांग्रेस कि कांग्रेस अदाणी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है। अब संसद में गतिरोध बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें : UP News : 25 हजार के इनामी बदमाश को मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप