UP News : 25 हजार के इनामी बदमाश को मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर
UP News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। मारे गए बदमाश का नाम अजय उर्फ अजयवीर है. उसके पास से एक जर्मन मेड 9mm की पिस्टल, एक देसी तमंचा, कारतूस और लूटी हुई ज्वैलरी और नगदी बरामद हुई है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने डकैतों के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया। मारे गए बदमाश का नाम अजय उर्फ अजयवीर है। उसके पास से एक जर्मन मेड 9mm की पिस्टल, एक देसी तमंचा, कारतूस और लूटी हुई ज्वैलरी व नगदी बरामद हुई है। अजयवीर के ऊपर करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। अजय उर्फ अजयवीर विनोद गड़रिया गिरोह का शातिर बदमाश था।
भागने का का प्रयास किया
मंगलवार देर शाम बुढाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जौला गांव के जंगल में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं. जिस पर पुलिस ने जंगल की घेराबंदी करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर भागने का का प्रयास किया।
ऐसे में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें ₹25000 का इनामी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर गोली लगने से घायल हो गया। घायल अजय को पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान घायल बदमाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस, नगदी आदि बरामद की हैं।
लगातार दबिशें दी जा रही थी
इस मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना बुढाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ हुई है जिसमें अजय उर्फ अजयवीर नाम के ₹25000 इनामी बदमाश की मौत हो गई है। पिछले दिनों कुछ डकैतियां हुई थीं जिसमें थाना शाहपुर, एसओजी टीम और थाना मंसूरपुर की टीम लगी हुई थी। इसी क्रम में बीते दिनों एक मुठभेड़ हुई थी जिसमें चार बदमाश घायल हो गए थे और उसमें कुल आठ लोग अरेस्ट हुए थे। जबकि, इसमें सात लोग वांछित थे इन सात बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही थी।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
इसी बीच मंगलवार को तीन बदमाशों की लोकेशन मिल गई। जब पुलिस ने चेकिंग की तो उन्होंने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जिसमें पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की तभी अजय उर्फ अजयवीर नामक बदमाश घायल हो गया। जब उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए तो वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीन ऑफ क्राइम को इंस्पेक्ट किया गया।
यह भी पढ़ें : Punjab : पंजाबी संस्कृति एक व्यापक अवधारणा है : कुलतार सिंह संधवां
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप