किसान नेता राकेश टिकैत की कार हादसे का शिकार, एयरबैग खुलने से बाल-बाल बची जान

Rakesh Tikait :

किसान नेता राकेश टिकैत की कार हादसे का शिकार

Share

Rakesh Tikait : किसान नेता राकेश टिकैत होली खेलने के लिए सिसौली गए हुए थे। मुजफ्फरनगर लौटते समय हादसा हो गया। राकेश टिकैत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

सिसौली से मुज़फ्फरनगर लौटते समय किसान नेता राकेश टिकैत की कार से नील गाय टकरा गई। कार का एयर बैग खुल जाने के कारण राकेश टिकैत बाल-बाल बच गए। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

नील गाय से कार टकरा गई

शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत सिसौली में आए हुए थे। यहां राकेश टिकैत ने लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। लोगों ने राकेश टिकैत के माथे पर तिलक लगाकर होली खेली। इसके बाद राकेश टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ वापस मुजफ्फरनगर जा रहे थे। तभी रास्ते में पीनना बाईपास पर अचानक उनकी कार के आगे एक नील गाय आ गई। चालक ने कार को बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन नील गाय से कार टकरा गई।

कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई

यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार के सभी एयरबैग खुल गए। एयरबैग खुलने के कारण किसान नेता राकेश टिकैत की जान बच गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस घटना की सूचना पर कार्यकर्ता भी आ गए। राकेश टिकैत को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। बताया गया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। वहीं नील गाय की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। वहीं जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने बताया कि राकेश टिकैत ठीक हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें