Rajasthan: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, डेढ़ लाख की नगदी और आभूषण चोरी

Rajasthan: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, डेढ़ लाख की नगदी और आभूषण चोरी

Share

Rajasthan: धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में बीती रात को अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. चोर सूने मकान के ताले तोड़कर डेढ़ लाख की नगदी और करीब 7 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए हैं। सुबह जब मकान मालिक घर पहुंचा तो हालत देखकर होश उड़ गए।

शादी में गया था पीड़ित परिवार

गृह स्वामी इरफान खान पुत्र टापू खान निवासी भामतीपुरा धौलपुर ने बताया कि उनके परिवार के लोग उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। दूसरे दिन सुबह तड़के जब घर आए तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ दिखा तो होश उड़ गए। मकान के अंदर कमरे एवं अलमारी, बक्सों के भी ताले टूटे हुए मिले। जांच करने पर पता चला कि अलमारी, बक्सा एवं सूटकेस से अज्ञात चोर करीब डेढ़ लाख की नकदी और 5-7 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषणों को चुरा कर ले गए है।

Rajasthan: आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस

उधर घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। घटना कक लेकर गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी हैं। वहीं पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों की तलाश में जुट गई है।

रिपोर्ट- राकेश कुमार गोस्वामी, धौलपुर, राजस्थान

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: लंबे समय के बाद PM मोदी करेंगे ‘मन की बात’, तीसरी बार PM बनने के बाद पहला कार्यक्रम

Hindi Khabar App: देशराजनीतिटेकबॉलीवुडराष्ट्र,  बिज़नेसज्योतिषधर्म-कर्मखेलऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *