जम्मू-कश्मीर : टीचर से आतंकवादी बना शख्स परफ्यूम आईईडी के साथ गिरफ्तार, नरवाल ब्लास्ट में था हाथ
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के टीचर से आतंकवादी बने एक शख्स को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक परफ्यूम बोतल बम बरामद किया है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के निवासी आरिफ को जम्मू के नरवाल इलाके में हुए दोहरे विस्फोटों की जांच के दौरान गिरफ्तार किया है।
21 जनवरी को हुए इस ब्लास्ट में नौ लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दावा किया कि आरिफ ने वैष्णो बस पर हमले में अपनी भूमिका स्वीकार की थी। देवी तीर्थ जिसमें पिछले साल मई में चार लोगों की मौत हो गई थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आरिफ के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध थे। उसके पास से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में तब्दील की गई परफ्यूम की बोतल बरामद की गई है।
Two bombs were planted on 20th Jan. Two blasts occurred on 21st Jan at a gap of 20 minutes to kill as many people as possible. 9 people were injured after first IED blast. Police have arrested one terrorist Arif, who was in contact with Pakistan handlers for 3 years: J&K DGP pic.twitter.com/J58wzC3OJj
— ANI (@ANI) February 2, 2023
जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह पहली बार है जब केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह का बम बरामद किया गया है।
दिलबाग सिंह ने कहा, “यह पहली बार है जब हमने एक परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। हमने इससे पहले कोई परफ्यूम आईईडी बरामद नहीं किया है। अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो आईईडी विस्फोट कर देगा। हमारी विशेष टीम उस आईईडी को संभालेगी।”
दिलबाग सिंह ने कहा कि आरिफ कथित रूप से पाकिस्तानी आतंकी आकाओं के इशारे पर काम कर रहा था और पिछले साल मई में वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में बम विस्फोट में शामिल होने की बात स्वीकार की थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 24 घायल हो गए थे।