Rajasthan: पायलट का गहलोत पर हमला, जो वादे किए गए, वो पूरे नहीं किए

जयपुर: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में एक बार फिर रार दिख रही है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने एलान किया है कि अगर करप्शन के मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन करेंगे।
जयपुर में सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अपनी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से कार्रवाई नहीं की है।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ खान घोटाले की सीबीआई जांच नहीं हो सकी और न ही ललित मोदी कांड पर कोई एक्शन हुआ इससे जनता के बीच एक अच्छा सन्देश नहीं गया। क्योंकि चुनाव को मात्र 6 महीने बचे हैं और हम कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कुछ लोग IIT की डिग्री लेकर भी अशिक्षित रह जाते हैं: Delhi LG