Farmers Protest: नवजोत सिंह सिद्धू ने किया किसान प्रदर्शन का समर्थन, सरकार पर साधा निशाना

Farmers Protest:
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ( Farmers Protest) ने किसान प्रदर्शन का समर्थन किया है. उन्होंने किसानों की दोगुना आय को लेकर किए गए वादों पर केंद्र सरकार को घेरा है। इस संबंध में उन्होनें कहा कि सरकार 40 रुपये बढ़ाकर 400 रुपये वापस ले लेती है. वर्तमान में किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर एमएसपी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान पटियाला के शंभू बॉर्डर पर मौजूद हैं, यहां पर हरियाणा पुलिस उन्हें हरियाणा में एंट्री करने से रोक रही है।
पटियाला में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रविवार को पटियाला में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसी कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होनें कहा कि मैं ये बताना चाहता हूं कि जब भी देश में अनाज की क्रांति उभरी है, तो वो पंजाब-हरियाणा से ही उभरी है. उन्होंने कहा कि किसानों को कहा गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और आय को दोगुना कर दिया जाएगा. इससे बड़ा झूठ दुनिया में क्या है? प्रदर्शनकारी किसानों को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा ही देश को सस्ता अनाज देते हैं।
यह भी पढ़े: Baliya: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये ठगी
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के दौरान महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में किसानों की लागत बढ़ गई है और किसान की कमाई कम हुई है. जब से ये सरकार बनी है, तब से सरसों का तेल दो गुना हो गया है. गैस सिलिंडर का दाम देखिए कितना ज्यादा बढ़ा गया है. उन्होंने कहा कि गरीब के लिए हर चीज महंगी होती जा रही है. उसके लिए जरूरत की चीजों को खरीदना मुश्किल होता जा रहा है. सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए।
देश में बढ़ते हुए पैट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर नेता ने कहा कि पेट्रोल-डीजल कितना ज्यादा महंगा हो गया है. 2013 में डीजल 38 रुपये लीटर था और पिछले कुछ सालों में डबल से ऊपर हो गया है. उन्होंने कहा कि इन सब चीजों से इनपुट कोस्ट कितनी ज्यादा बढ़ गई है और किसान की एमएसपी सिर्फ 40 रुपये बढ़ी है. सरकार किसानों के लिए 40 रुपये बढ़ाकर 400 रुपये इनपुट कोस्ट के नाते वापस ले लेती है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप