Rajasthan News: गोगामेड़ी की हत्या पर गैगंस्टर की बेटी का बयान, ‘निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं’

Rajasthan News
राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर इस समय बड़ी जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि गैंगस्टर रहे आनंदपाल सिंह(Rajasthan News) की बेटी ने इस हत्या मामले पर बड़ा बयान दिया है। इस मामले पर एक वीडियो के जरिए गैंगस्टर की बेटी ने बड़ा बयान दिया है।
वीडियो के जरिए कही यह बड़ी बात
इस वीडियो में चरणजीत सिंह उर्फ चीनू ने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि ‘इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि सुखदेव सिंह गोगामेडी वो शख्स थे, जो मेरे पिता और हमारे परिवार के साथ संकट के समय में भी मजबूती के साथ खड़े रहे. सुखदेव सिंह हमारे लिए हमेशा सम्माननीय थे. उनकी हत्या करना या उनके लिए इस प्रकार की सोच रखने की मैं कभी सपने में भी नहीं सोच सकती.’
इन लोगों पर लगाया बड़ा आरोप
इस वीडियो में चीनू ने आगे कहा कि ‘पुलिस और प्रशासन के कुछ अधिकारी, कुछ राजनेता और मीडिया का एक वर्ग बेवजह उनका नाम इस हत्याकांड से जोड़ रहे हैं। इसी के साथ उन्होनें हत्याकांड पर अपनी सफाई रखते हुए कहा कि कोई भी हत्याकांड होता है तो कुछ असामाजिक तत्व आनंदपाल सिंह के परिवार के लोगों का नाम ऐसी घटनाओं से जोड़कर हमें बदनाम करते हैं। चीनू ने कहा कि इस मामले से मेरा या फिर मेरे परिवार में से किसी का भी इस हत्या से कोई लेना-देना नहीं हैं।
निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं
इस हत्याकांड को लेकर उन्होनें आगे कहा कि मैं इस हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं। उन्होनें कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी मेरे ही परिवार के सदस्य थे। वह मेरे काकोसा थे। सुखदेव सिंह हमारे परिवार के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. उनकी हत्या से मुझे बेहद दुःख पहुंचा है.’ बता दें कि चरणजीत सिंह उर्फ चीनू,आनंदपाल सिंह गैंगस्टर की बड़ी बेटी है। अपने पिता के एनकाउंटर के समय उनके कुछ बयान सामने आए थे। लेकिन अब तक इसके बाद उनका कोई बयाव सामने नहीं आया। वहीं अब सुखदेल सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अपनी सफाई में वीडियो के जरिए यह बयान उन्होनें जारी किया है।
यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/state/rajasthan-new-cm-who-will-become-next-cm-of-rajasthan-news-in-hindi/
Tags: Rajasthan News | हिन्दी ख़बर | News Update