Rajasthan: गहलोत सरकार के जाने का फैसला हो चुका है- अमित शाह
Rajasthan: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान के दौरे पर हैं। उन्होंने डूंगरपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘आज बेणेश्वर धाम की इस पावन धरा पर बीजेपी की ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरुआत होने जा रही है। डूंगरपुर की धरती हमेशा वीरों की धरती रही है। यहीं राजस्थान और गुजरात के आदिवासी भाईयों ने महाराणा प्रताप के साथ रहकर वर्षों तक युद्ध करके मुगलों की सेना के दांत खट्टे किए थे।’
यूपीए सरकार में हुए 12 लाख करोड़ के घोटाले
अमित शाह ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘गहलोत बताएं कि यूपीए सरकार ने राजस्थान को क्या दिया? गहलोत सरकार ने राजस्थान की जनता को धोखा दिया है। गहलोत सरकार ने राजस्थान को भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण दिया है। गहलोत ने 5 साल में घोटाले के अलावा कुछ नहीं दिया। यूपीए सरकार में 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए। करप्शन को लेकर विरोधी भी मोदी पर ऊंगली नहीं उठा सकते। बीजेपी ने राजस्थान में परिवर्तन का संकल्प लिया है।’
I.N.D.I.A वाले कर रहे हैं सनातन खत्म करने की बात
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर शाह ने पलटवार किया। शाह ने कहा कि I.N.D.I.A वाले सनातन को खत्म करने की बात कर रहे हैं। I.N.D.I.A वाले सनातन के खिलाफ आलाप कर रहे हैं। गहलोत राज में मंदिर तोड़े गए। गहलोत ने दशहरे में पथ संचालन पर रोक लगाई। गहलोत ने राम दरबार को बुलडोजर से ढहाया। गहलोत सरकार में शिव मंदिर तोड़े गए। राहुल गांधी ने हिंदू संगठनों को लश्कर से भी बड़ा खतरा बताया।
‘सनातन धर्म’ का किया है अपमान’
शाह ने कहा, ‘दो दिन से आप (I.N.D.I.A गठबंधन) इस देश की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं। I.N.D.I.A गठबंधन के दो प्रमुख दल कांग्रेस और डीएमके (एक वित्त मंत्री का बेटा और एक मुख्यमंत्री का बेटा) कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने कि लिए इन लोगों ने ‘सनातन धर्म’ का अपमान किया है।’
ये भी पढ़ें: Rajasthan: आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, जेपी नड्डा ने CM गहलोत पर साधा निशाना