मिड-डे-मील में दिखा कुछ ऐसा कि मचा हड़कंप, सावधानी के चलते टली घटना
Frog in MDM : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के स्कूलों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मिड-डे-मील में मरा हुआ मेंढ़क देखा गया. गनीमत रही कि किसी भी बच्चे ने खाना नहीं खाया था. नहीं दो बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता था. बताया गया कि स्कूलों में मिड डे मील की सप्लाई अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था द्वारा की जा रही थी.
चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के स्कूलों का मामला
मामला चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के स्कूलों का है. यहा दोपहर के समय बच्चों को भोजन में खिचड़ी वितरित की जा रही थी. इसी दौरान गिलुंड पीईईओ क्षेत्र के गिलुंड प्राथमिक स्कूल में खाने में मरा हुआ मेंढ़क निकला. यह देख स्कूल में हड़कंप मच गया. फौरन ही इसकी जानकारी क्षेत्र के अन्य स्कूलों को भी दी गई.
अक्षय पात्र फाउंडेशन संस्था द्वारा किया जा रहा भोजन का वितरण
संस्था द्वारा जिन अन्य पांच स्कूलों में भोजन वितरण किया जाता है उन्हें सूचित किया गया और भोजन वितरण रुकवाया गया. वहीं अक्षय पात्र फाउंडेशन को भी इस बारे में जानकारी दी गई. जानकारी के बाद संस्था के कर्मी स्कूलों में पहुंचे और भोजन वापस लिया. भोजन वितरित न होने की वजह से बच्चों को भोजनावकाश दिया गया. जिससे बच्चे घर जाकर भोजन कर सकें.
मामले की जांच जारी
अब मामले में शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि संस्था प्रमुख से इस बारे में बात की गई है. यह गंभीर मामला है. अक्षय पात्र फाउंडेशन के मैनेजर से भी बात की गई है. रसोई का इंस्पेक्शन किया गया है. गड़बड़ी किस स्तर पर हुई इसकी जांच जारी है.
वहीं इस मामले में फाउंडेशन के मैनेजर दीपक सोनी का कहना है कि उनके यहां खाना सही पाया गया था. जांच करके ही खाना भेजा जाता है. स्कूल से इस तरह की जानकारी मिली. किसी भी बच्चे को भोजन का वितरण नहीं किया गया है. गड़बड़ी कहां हुई, इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें : फरहान किया अपनी अगली फिल्म का ऐलान, बड़े पर्दे पर नजर आएगी देश के जाबांजों की कहानी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप