Rajasthan Elections 2023: ‘दिल है राजस्थानी’,चुनाव से पहले CM गहलोत ने बदली सोशल मीडिया पर DP
Rajasthan Elections 2023
चुनाव से पहले राजस्थान(Rajasthan Elections 2023) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी तस्वीर को बदल डाला है। इस तस्वीर के कारण आपको बता दें की सीएम गहलोत की खूब चर्चा हो रही है। आइए जानते है ऐसा क्या इस तस्वीर में खास है।
चुनाव से पहले बदली तस्वीर
बीते दिन सोशल मीडिया पर सचिन पायलट का वीडियो अपलोड करने के बाद सीएम गहलोत की चर्चा की जा रही थी। जिसके बाद अब एक बार फिर तस्वीर को लेकर सीएम गहलोत का जिक्र किया जा रहा है। शनिवार 25 नवंबर को राजस्थान में मतदान प्रस्तावित है। आपको बता दें कि इस तस्वीर में सीएम गहलोत राजस्थान को जादू की झप्पी देते नजर आ रहे हैं।
‘दिल है राजस्थानी’
इस तस्वीर में सीएम गहलोत राजस्थावन को गले लगते हुए नजर आ रहे है। वहीं तस्वीर के उपर लिखा है कि ‘दिल है राजस्थानी’ इस तस्वीर के पीछे की ओर राजस्थान का प्रतीक ऊंट और शाही महल बने हैं। चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत प्रदेशवासियों को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे है कि वह राजस्थान की जनता से बेपनाह मोहब्बत करते है।
प्रचार-प्रसार पर विराम
जैसे-जैसे तारीख नजदीग आई वैसे ही चुनावी प्रचार-प्रसार थम गया है। अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेनिंग में जुटे हैं। बात करें पार्टियों के बड़े नेताओं की तो बता दें कि पार्टी के बड़े नेता अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को अलग-अलग तरीके से लुभाने में जुटे हुए है। इस माहौल में सीएम गहलोत ने अपनी तस्वीर बदलते हुए राजस्थान की जनता के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
यूजर्स की मिल रही प्रतिक्रिया
सीएम गहलोत की इस तस्वीर पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा करते हुए दिखाई दे रहे है। जिसमें एक यूजर ने लिखा कि दिल में तो है राजस्थान लेकिन, लूटने के लिए. कन्हैया लाल जैसे लोगों की हत्या के लिए. पूरे देश में रेप कांड में 1 नंबर आने के लिए. हिंदू भाइयों की हत्या के लिए. पेपर लीक करवाने के लिए. राजस्थान ने सर तन से जुदा नारे लगवाने के लिए. मैं जितना लिखूं उतना कम है तुमने जो कर्म काण्ड किया है।
कुछ यूजर्स को सीएम की यह तस्वीर पंसद आई जिसे देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया कि असली मायने पहली बार आपने अच्छी तरह से इलेक्शन लड़ा है जरुर जीतोगे सर जी।
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar