Clever thieves: चकमा देकर गाड़ी से पार किया लाखों रुपये भरा बैग

Share

Clever thieves: मुजफ्फरपुर में बीच बाजार में उच्चकों ने गाड़ी से एक बैग पार कर दिया और भाग गए। आरोपियों ने गाड़ी में समस्या बता कर गाड़ी रुकवाई और जब गाड़ी सवार लोग कार से उतरकर समस्या देखने लगे तभी कार में रखे बैग को लेकर रफू चक्कर हो गए।

Clever thieves: चालक को गाड़ी में खराबी होने का किया इशारा

घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल चौक के पास दरभंगा रोड की है। दो अज्ञात उच्चकों ने इस अजीबो-गरीब घटना को दिया अंजाम है। सबसे पहले बाइक पर सवार इन दो लोगों ने कार में बैठे लोगों को इशारा किया की गाड़ी में कुछ समस्या है। गाड़ी चालक को लगा की शायद लोग टायर पंचर होने का इशारा कर रहे हैं। थोड़ी दूर पर चालक ने गाड़ी रोकर देखा तो मोबिलॉयल के छींटे कार पर थे।

गाड़ी में आई तेज दुर्गंध तो दोबारा गाड़ी से उतर गए सवार

गाड़ी में बैठे लोगों को लगा की मोबिलऑयल लीक कर रहा है। तभी कार सवारों ने गाड़ी के बोनट को खोल कर देखा। कार में कोई गड़बड़ी नजर नहीं आई। फिर कार सवार गाड़ी में बैठ गए जैसे ही वो लोग गाड़ी के अंदर बैठे तो तेज दुर्गंध उनके गाड़ी में थी। इसपर कार सवार और चालक फिर गाड़ी से बाहर आ गए।

Clever thieves: मौका पाकर उच्चकों ने कर दिया बैग पार

तभी मौका पाकर तक उचक्कों ने रुपये और कागजातों से भरा हुआ बैग पार कर दिया। व्यवसायी जब गाड़ी को दिखवाने पास के ही सर्विस सेंटर पहुंचे तब उन्हें इस बात का पता चला। व्यवसायी ने बताया की बैग में कई कागजात और लाखों रुपये थे। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने लगी है। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। मामले में अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया की एक कार से बैग ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तहकीकात कर रही है। बैग में तकरीबन 6 लाख रुपये की बात बताई गई है। पीड़ित की पहचान व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई है।

रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, संवाददाता, मुजफ्फरपुर, बिहार

ये भी पढ़ें:eve teasing: चलती ट्रेन में सफाईकर्मी ने की छात्रा से छेड़खानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें