MP News: गांव में दहशत फैलाने के लिए बदमाश ने की हवाई फायरिंग, घटना सीसीटीवी में कैद

MP News
मध्यप्रदेश ( MP News ) के दमोह गांव में एक दबंग बदमाश ने अपने साथियों के साथ हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। मामला दमोह जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के नदरई गांव का है। जानकारी के मुताबिक दबंग बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही एक परिवार को निशाना बनाया। बदमाश और उसके साथियों ने पहले परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज की फिर उनके घर में पत्थर फेंके और घर के सामने बंदूक से हवाई फायरिंग भी की। इस घटना से पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है।
CCTV में कैद हुई घटना जाने पूरा मामला
पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो चुका है। आरोपी का नाम भूपेंद्र ठाकुर बताया जा रहा है। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि बुधवार की रात करीब 12 बजे आरोपी भूपेंद्र ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित परिवार के घर पर पथराव किया और गोलियां चलाकर दहशत फैलाई। पीड़ित परिवार के सदस्य खुमान प्रजापति ने बताया कि आरोपी शराब पीकर बेवजह उन्हें परेशान कर रहा है। उनके घर पर पथराव कर रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा है।
यह भी पढ़े: UP News: सीएम योगी ने विधानभवन स्थित टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का किया उद्घाटन
खुलेआम घूम रहा आरोपी, पुलिस पर सवाल
पथरिया थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करने आए पीड़ित खुमान प्रजापति की पत्नी पार्वती प्रजापति ने बताया कि “बुधवार रात करीब 12 बजे आरोपी उनके घर पहुंचा और गाली गलौज करते हुए पथराव करने लगा और गोलियां भी चलाई। हम काफी दहशत में है।” पथरिया टीआई रजनी शुक्ला ने पीड़ित परिवार की शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन फिलहाल आरोपी खुलेआम घूम रहा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप