Bihar: विदेश नीति पर ज्ञान न दें मल्लिकार्जुन खड़गे- गिरिराज सिंह

Giriraj to Kharge
Giriraj to Kharge: मालदीप मामले में मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर गिरिराज सिंह ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले पर खड़गे को आड़े हाथों लेते हुए उनके चश्मे के नंबर तक पर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि खड़गे विदेश नीति पर ज्ञान न दें तो ही बेहतर।
Giriraj to Kharge: चर्चा में है मालदीव विवाद
पीएम मोदी का लक्ष्यद्वीप दौरा और उसके बाद मालदीव के नेताओं की ओर से जारी बयान। इसके बाद यह विवाद खूब चला। भारत में मालदीव के बॉयकॉट की आवाजें उठने लगीं तो वहीं मालदीव ने भी इस पर रिएक्शन दिया। मालदीव जाने वाले टूरिस्ट की फ्लाइट भी कैंसल की गई।
मल्लिकार्जुन ने कही थी ये बात
इस मामले में कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी हर बात को व्यक्तिगत रूप से ले रहे हैं। पड़ोसी देश से हमारे रिश्ते अच्छे होने चाहिए। हम पड़ोसी नहीं बदल सकते। हमें समय के अनुसार चलना चाहिए।
गिरिराज ने दी नसीहत
खड़गे के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, खड़गे विदेश नीति पर ज्ञान न दें तो ही बेहतर। खरगे साहब अगर आपको विदेश नीति समझ नहीं आती तो आप कनाडा के जस्टिन ट्रूडो से बात कर लीजिए।
चश्में का लेंस ठीक कराने को कहा
गिरिराज सिंह ने नसीहत देते हुए खड़गे से कहा कि उन्हें मोदी की विदेश नीति समझ नहीं आएगी। वह अपने चश्में का लेंस ठीक कराएं। उनके चश्मे का लेंस ठीक नहीं है। चीन भी अब भारत की तारीफ कर रहा है। दुनिया के समृद्ध देश भारत से हाल मिलाने को तैयार हैं।
रूस-यूक्रेन युद्ध का दिया हवाला
उन्होंने रूस यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए कहा कि यह पीएम की विदेश नीति ही है कि वहां से युद्ध के बीच 50 हजार विद्यार्थियों को निकाला गया। दोनों देशों के बीच इस दौरान सीज फायर रहा।
ये भी पढ़ें: ‘धर्म और राजनीति के घालमेल से पड़ोस में क्या हुआ, उससे लें सबक’
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar