महाकुंभ जा रहे आठ लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

Rajasthan

Rajasthan

Share

Rajasthan : आठ दोस्त एक कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते में ही सड़क हादसे में सभी की दर्दनाक मौत हो गई। जब उनके शव गांव पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया।

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के आठ दोस्त एक कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे। इसी दौरान गुरुवार को जयपुर के दूदू में हुए सड़क हादसे में सभी की मौत हो गई। मृतकों के शवों का शुक्रवार को पैतृक गांव बडलियास फलासिया और मुकुंदपुरिया में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। आज जब बडलियास गांव के मोक्ष धाम में एक साथ पांच चिताएं जली तो हर किसी की आंखें नम हो गई।

अंतिम संस्कार किया गया

बृहस्पतिवार सुबह आठ दोस्त एक ईको कार में सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे लेकिन बीच रास्ते में ही बस की टक्कर से कार सवार सभी दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। दूदू उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शुक्रवार की सुबह सभी मतृकों के शव मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उनके पैतृक गांव बडलियास फलासिया और मुकंदपुरिया लाए गए। इनमें से पांच मृतक युवा दिनेश नारायण रविकांत किशनलाल और मुकेश बडलियास गांव के रहने वाले थे। वहीं दो मृतक फलासिया और एक मृतक मुकुंदपुरिया गांव का रहने वाला था। इन सभी के शव पैतृक गांव लाए गए और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस हादसे के बाद जब बडलियास गांव के पांचों दोस्तों के शव एक साथ पहुंचे तो सभी गांव वालों की आंखें नम हो गई। हजारों लोगों की मौजूदगी में मोक्ष धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया

पांच युवाओं की मौत होने की वजह से बडलियास कस्बा पूरी तरह बंद रहा। कस्बे वासियों ने बाजार बंद रखकर अंतिम संस्कार में भाग लिया। कस्बे में एक भी घर में चूल्हा भी नहीं जला।

वहीं भीलवाड़ा जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू बडलियास गांव के मोक्षधाम में पहुंचे जहां उन्होंने पांचों मतृकों की अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद उनके परिवार वालों को सांत्वना दी। इस दौरान कलेक्टर ने राज्य सरकार की तरफ से जल्द उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन भी दिया।

यह भी पढ़ें : राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के दिए भाषण पर आए रिएक्शन, नेताओं ने कही ये बात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *