जेपी नड्डा ने झालावाड़ में विशाल जनसभा को किया सम्बोधित, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

Share

Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव का माहौल गर्म है। चारो तरफ प्रचार-प्रसार का समय चल रहा है। सभी पार्टियां जोड़-तोड़ से चुनाव में लगी हुई हैं। इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान के झालावाड़ से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह की नामांकन सभा को सम्बोधित करने पहुंचे।

मंच पर जेपी नड्डा के साथ राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया भी नजर आई। कार्यक्रम के उद्घाटन से पहले कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। जे.पी. नड्डा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज गांव की तस्वीर बदल गई है… ऐसे 18 हजार गांव थे जहां उनके(कांग्रेस) राज में बिजली नहीं थी, पीएम मोदी ने 1 हजार दिन में 18 हजार गांवों को बिजली पहुंचाई और गांवों को मजबूती दी। 2014 के बाद से आज तक प्रधानमंत्री गांव सड़क योजना के तहत 3.5 लाख से ज्यादा गांवों को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है।

80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज

विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज भारत की आकांक्षा है- एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार हो, एक विकास युक्त सरकार हो, मोदी नेतृत्व में तेज गति से देश आगे बढ़े, अकल्पनीय विकास के माध्यम से भारत एक ‘विकसित देश’ के रूप में खड़ा हो जाए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज गांवों की तस्वीर बदल गई है। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है, परिणाम स्वरूप आज देश में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं।

विपक्ष पर किया करारा वार

विपक्ष पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज कल इंडी अलायंस बहुत चल रहा है। ये इंडी अलायंस भ्रष्टाचार बचाओ और परिवारवादी अलायंस है। उन्होने कहा कि जहां अध्यक्ष परिवार का, पार्लियामेंट्री बोर्ड परिवार का, जनरल सेक्रेटरी परिवार का और उसमें मंत्री भी परिवार का… ऐसी परिवारवादी पार्टियां अपनी पार्टी को बचाने में लगी हैं।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: INDIA गठबंधन के साथ आई AAP, पहाड़ पर कितना छोड़ेगी छाप ? पढ़ें पूरी खबर…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें