राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के दिए भाषण पर आए रिएक्शन, नेताओं ने कही ये बात

Delhi : राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के दिए भाषण पर आए रिएक्शन, नेताओं ने कही ये बात
Delhi : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (6 फरवरी) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर राज्यसभा में अपना संबोधन दिया। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण को प्रेरक और प्रेरणादायक बताया। वहीं प्रधानमंत्री ने राज्यसभा में संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। जिसको लेकर अब राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं किसने क्या कहा-
कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा के खिलाफ है
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, कैसे कांग्रेस बाबा साहब अंबेडकर की विचारधारा के खिलाफ है। उन्होंने भारत की स्थिति (कांग्रेस शासन के दौरान) के बारे में बात की। उन्होंने वर्तमान में हो रहे विकास के बारे में बात की।
प्रधानमंत्री ने आज कांग्रेस की रीति-नीति और व्यवहार पर बात की
भाजपा सांसद मयंक नायक ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कहा, प्रधानमंत्री ने जो आज राज्यसभा के पटल पर जो बातें रखीं उसमें उन्होंने कांग्रेस की रीति-नीति और व्यवहार पर बात की जो देश के गरीबों को गरीब रखने का है। इन बातों को प्रधानमंत्री ने उजागर किया है। गांव, गरीब, किसान, मजदूर और पिछड़ों के लिए जो सरकार की योजनाएं हैं उससे सबका विकास हो रहा है, इसे लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने सदन में बात की। पीएम मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने जातिवाद से ऊपर उठकर विकास की एक राजनीति की नींव रखी थी। सभी योजनाओं के माध्यम से देश को आगे ले जाने की पीएम मोदी की सोच है।”
पीएम आपातकाल का सहारा लेते रहे
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर CPI-M सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा, “यह निराशाजनक है कि पीएम आपातकाल का सहारा लेते रहे, उन्हें आपातकाल के बारे में बोलते हुए लगभग 10 साल हो गए हैं। मुझे नहीं लगता कि पीएम को अपनी सरकार की कमियों के लिए कांग्रेस सरकार की विफलताओं का बहाना लेना चाहिए।”
पीएम मोदी ने ‘सबका साथ सबका विकास’ क्या होता है उसके बारे में बताया
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कहा, “प्रधानमंत्री ने ‘सबका साथ सबका विकास’ क्या होता है उसके बारे में बताया। जिन वर्गों के ऊपर किसी का ध्यान नहीं गया उनके विकास के लिए मोदी सरकार ने कितना काम किया है और कितने प्रयास किए उसकी जानकारी दी। कांग्रेस पार्टी को बाबा साहेब से बिल्कुल प्रेम नहीं था… प्रधानमंत्री का आज का भाषण बहुत अच्छा रहा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की गलतियों की ओर ध्यान देने का प्रयास किया।”
प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल की उपलब्धियां रखी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने तथ्यों के साथ अपनी बात रखी। उन्होंने पिछले 10 साल की उपलब्धियां रखी। साथ ही अभी तक देश आगे क्यों नहीं बढ़ पाया, इसके कारण भी उन्होंने मजबूती से बताए। उन्होंने कहा कि संतुष्टिकरण की राजनीति है, तुष्टिकरण की नहीं।”
प्रधानमंत्री का भाषण एक चुनावी भाषण था
राज्यसभा में आज प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “90 मिनट के भाषण में ‘प्रधानमंत्री इतिहास तोड़ मरोड़ योजना’ और ‘प्रधानमंत्री कांग्रेस बदनाम योजना’ इसके अलावा कुछ नहीं था। यह एक चुनावी भाषण था। प्रधानमंत्री 90 मिनट झूठ की गंगा बहाते रहे।”
कांग्रेस के इतिहास के बारे में बात की
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी के राज्यसभा में संबोधन पर कहा, “प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के इतिहास के बारे में बात की। कांग्रेस फैमिली फर्स्ट पार्टी है, कांग्रेस तुष्टिकरण की पार्टी है, कांग्रेस लाइसेंस राज की पार्टी है। आज की पीढ़ी के कई लोगों को इस बारे में नहीं पता। इस भाषण से उन्हें पता चलेगा, समझ आएगा।”
यह भी पढ़ें : AAP के 7 विधायकों को बीजेपी के तरफ से 15 करोड़ दिए जाने कि पेशकश की गई, मीडिया से बोले संजय सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप