कुणाल कामरा के विवादित शो का असर, हथौड़ा लेकर स्टूडियो तोड़ने पहुंची BMC की टीम

Kunal Kamra Eknath Shinde : 

कुणाल कामरा के विवादित शो का असर, हथौड़ा लेकर स्टूडियो तोड़ने पहुंची BMC की टीम

Share

Kunal Kamra Eknath Shinde : जिस हिसाब से आजकल की कॉमेडी चल रही है उसका इमेज समाज पर एक अलग ही छाप छोड़ रहा है। अब कॉमेडी के नाम पर जिस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग हो रहा है या फिर कहें कि जिस तरह से कॉमेडियन द्वारा लोगों को रोस्ट किया जा रहा है वह समाज पर एक निगेटिव इंपैक्ट डाल रहा है। हम बात कर रहे हैं कॉमेडियन कुणाल कामरा की। जिन्होंने अपने एक शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को रोस्ट किया है। कुणाल कामरा ने शिंदे पर तंज कसते हुए एक गाना गाया है जिसको लेकर अब महाराष्ट्र में सियासी पार बढ़ गया है।

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था जिसको लेकर अब उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठ रही है। वहीं ख़बर यह भी है कि उस स्टूडियो को तोड़ा जाएगा, जिसमें कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) की टीम स्टूडियो को तोड़ने पहुंची है। 

इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता प्रताप सरनाईक ने कहा कि जिस स्टूडियो में कुणाल कामरा ने शिवसेना पर टिप्पणी की वो स्टूडियो अवैध है और उसपर बुलडोजर एक्शन होना चाहिए, इसके लिए BMC कमिश्नर से मैंने बात की है।

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़

एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कई कार्यकर्ता रविवार रात को खार इलाके में स्थित ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर इकट्ठा हुए और क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की। ‘हैबिटैट क्लब’ में ही विवादास्पद ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को शूट किया गया था। इस शो में गालियों के साथ-साथ अभद्र टिप्पणी की गई थी।

स्टूडियो संचालक का बयान

विवाद के बाद सोमवार को स्टूडियो संचालक ने कहा, ‘‘हमें निशाना बनाकर की गईं हाल की बर्बर घटनाओं से हम स्तब्ध एवं चिंतित हैं और बुरी तरह टूट चुके हैं। कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक चयन के लिए पूरी तरह से स्वयं जिम्मेदार हैं। हम तब तक काम बंद कर रहे हैं जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति के लिए मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते।”

कुणाल कामरा ने क्या कहा था?

बता दें कि कुणाल कामरा ने हाल ही में एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कॉमेडी की थी। उन्होंने नाम तो नहीं लिया लेकिन उनका इशारा डिप्टी सीएम की तरफ ही था। उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने के अंदाज में उनपर टिप्पणी की। 

कामरा ने कहा, ”पहले क्या हुआ शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई। फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी, एनसीपी से बाहर आ गई। एक वोटर को 9 बटन दे दिए, सब कन्फ्यूज हो गए। चालू एक जन ने किया था, वो मुंबई में एक बढ़िया जिला है ठाणे, वहीं से आते हैं।”

कामरा ने गाते हुए कहा, ”ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों में चश्मा, हाय….एक झलक दिखलाए कभी, गुवाहाटी में छुप जाए… मेरी नजर से तुम देखो, गद्दार नजर वो आए…”

सीएम फडणवीस ने दी सख्त चेतावनी

गौरतलब हो कि कुणाल कामरा के इस तंज पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का भी बयान आया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए इसे लेफ्ट लिबरल्स और अर्बन नक्सल्स की चाल बताया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हास्य और व्यंग्य की सराहना की जानी चाहिए, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उपयोग अव्यवस्था फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

वहीं इस तंज के मामले में मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस ने तोड़फोड़ के मामले में भी एक्शन लिया है।

यह भी पढ़ें : डॉ. रवि भगत ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव का कार्यभार संभाला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *