इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहने पर विवाद, मंत्री अविनाश गहलोत ने दी सफाई, जानें क्या कहा

Rajasthan :

Rajasthan : इंदिरा गांधी को 'दादी' कहने पर विवाद, मंत्री अविनाश गहलोत ने दी सफाई, जानें क्या कहा

Share

Rajasthan : इंदिरा गांधी को दादी कहने वाले बयान को मंत्री अविनाश गहलोत ने सही बताया। अविनाश गहलोत ने कहा कि हमारे घर के बुजुर्ग को भी हम दादा-दादी ही बोलते हैं। मैंने कोई अपमानजनक बात नहीं बोली है।

पूर्व पीएम दिवंगत इंदिरा गांधी के लिए प्रयोग किए गए शब्द को लेकर सियासी बवाल जारी है। इस गतिरोध के बीच सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने अपनी बात पर एक बार फिर सफाई दी है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने इंदिरा गांधी के लिए किसी अपमानजनक शब्द प्रयोग नहीं किया।

हमारी पारिवारिक बोलचाल

मीडिया के मुताबिक अविनाश गहलोत ने 23 फरवरी को झुंझुनू में कहा हमारे परिवार में जो बुजुर्ग हैं उनको क्या हम दादा-दादी नहीं बोलते हैं? क्या माता पिता ताऊ ताई नहीं बोलते हैं? ये (दादी) सम्मानजनक शब्द है। हमारी हिंदी के शब्दकोश में भी और हमारी पारिवारिक बोलचाल में भी।

मैं करने के लिए तैयार हूं

अविनाश गहलोत ने कहा इंदिरा गांधी कांग्रेस की बड़ी नेता रही हैं। बेवजह की बातों को मुद्दा बनाने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। मैंने कोई असम्मानजनक शब्द नहीं कहा यह सम्मानजनक शब्द है। फिर भी मेरी पार्टी मेरे विधायक दल के नेता जो भी कहेंगे वह मैं करने के लिए तैयार हूं।

योजना का नाम रखा

बता दें कि मंत्री अविनाश गहलोत ने 21 फरवरी को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास संबंधी प्रश्न का उत्तर देते समय विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा था 2023-24 के बजट में भी आपने हर बार की तरह अपनी (दादी) इंदिरा गांधी के नाम पर इस योजना का नाम रखा था।

प्रस्ताव पारित किया गया

मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस के विधायकों ने आपत्ति जताई। हंगामे और कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी। उसी दिन शाम में सदन में अशोभनीय एवं निंदनीय आचरण करने के लिए विधायक गोविंद सिंह डोटासरा रामकेश अमीन कागजी जाकिर हुसैन हाकम अली और संजय कुमार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।

घेराव करने की घोषणा की

इसके बाद सदन की कार्यवाही 24 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई और कांग्रेस विधायक सदन में धरने पर बैठ गए। यह धरना रविवार 23 फरवरी को भी जारी रहा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे को लेकर 24 फरवरी यानी आज जयपुर में विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में महाब्लंडर, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच में बजा भारत का राष्ट्रगान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें