Rajasthan CM: नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं

Rajasthan CM:
आज राजस्थान के नए मुख्यमंत्री(Rajasthan CM) भजन लाल शर्मा ने CM पद की शपथ ली है,वहीं उनके साथ प्रदेश के नए डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ 15 दिसंबर को ली है। वहीं इस शपथ समारोह के खत्म होने के बाद प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
वसुंधरा राजे की पहली प्रतिक्रीया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व सीएम ने पोस्ट करते हुए कहा कि ”राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा परिवार के कर्मठ सदस्य श्री भजन लाल शर्मा को हार्दिक बधाई तथा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर प्रेम चंद भैरवा और सुश्री दीया कुमारी को हार्दिक शुभकामनाएं.
राजस्थान हमारा परिवार है और इस परिवार की उन्नति एवं खुशहाली ही हमारा लक्ष्य रहा है. विश्वस्त हूं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान की नई सरकार उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी.”
शपथ समारोह में मौजूद थे यह दिग्गज
आपको बता दें कि इस शपथ गृहण समारोह में देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंडे, वसुंधरा राजे, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत भाजपा पार्टी के कई बड़े नेता शामिल थे। वहीं इस दौरान पूर्व CM अशोक गहलोत भी शपथ समारोह में दिखाई दिए।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar