Advertisement

Rail-Derail : रेल को पटरी से उतारने की कोशिश, लोको पायलट की सतर्कता के हुई नाकामयाब

Rail-Derail

Rail-Derail

Share
Advertisement

Rail-Derail : यूपी के हमीरपुर जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। दरअसल आज सुबह सुमेरपुर रेलवे स्टेशन में पटरी के ऊपर लकड़ी के कई टुकड़े पड़े हुए थे और इसी दौरान मानिकपुर कानपुर मेमू ट्रेन स्टेशन आ पहुँची। लेकीन, ट्रेन ड्राइवर ने रेलवे ट्रेक में लकड़ी के टुकड़े देखकर ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन रुकने के बाद जब रेलवे प्रशासन को घटना की जानकारी मिली तो उसने ट्रैक खाली करवा कर ट्रेन को रवाना किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

हमीरपुर जिले से गुजरने वाले कानपुर और चित्रकूट को जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक में सुमेरपुर रेलवे स्टेशन स्थित है। जिसको दोहरीकरण का कार्य रेलवे की कार्यदायी संस्था कर रही है, उसने रेलवे ट्रैक में पटरियों का प्लेटफार्म से सही दूरी रखने के लिए रेलवे ट्रैक में लकड़ी के गुटखे लगा रखे है और कुछ लकड़ियों के टुकड़े रेलवे ट्रैक के ऊपर भी पड़े थे। तभी कानपुर से चितकूट जा रही मेमू ट्रेन आ गयी, लेकीन ट्रेन ड्राइवर ने ट्रेन को रोक लिया और बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। रेलवे के अधिकारी और हमीरपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने घटना स्थल पहुँचकर मामले की जांच शुरू कर दी है l

लोको पायलट ने दिखाई सतर्कता

लोको पायलट की सतर्कता से हादसा टल गया, पायलट ने वॉकी-टॉकी के माध्यम से स्टेशन प्रबंधक को इसकी जानकारी दी। इस पर स्टेशन कर्मी प्लेटफॉर्म तीन को दौड़ पड़े और पटरियों में लगाये गए टुकड़ों को आनन-फानन हटाया। लोको पायलट की सतर्कता के चलते ट्रेन डिरेल होने से बच गई और एक बड़ा हादसा टल गया।

स्टेशन प्रबंधक ने इस मामले की सूचना आरपीएफ सहित उच्चाधिकारियों को दी है। आरपीएफ व अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेलवे के अवर अभियंता उपेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्यदायी संस्था के कर्मियों की बड़ी लापरवाही है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था केपीटीएल के खिलाफ इस लापरवाही का मुकदमा दर्ज कराया जा रहा हैl

यह भी पढ़ें : Lalitpur News : मारपीट में घायल वृद्ध इलाज करा कर लौट रहा था घर, रास्ते में ही तोड़ा दम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *