गुजरात में राहुल गांधी, बोले- बीजेपी की राजनीति गुजरात का कर रही है नुकसान

गुजरात (Gujrat) के द्वारका में चिंतन शिविर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बोले गुजरात के लोगों को हमें कांग्रेस की लिस्ट दिखानी है कि एक तरफ़ काम के लोग हैं, ये लोग गुजरात को रास्त दिखा देंगे। दूसरी तरफ़ वे लोग हैं, जो परेशानी पैदा करते हैं। करता कौन है और बोलता कौन है। इस पर कांग्रेस में डिस्कनेक्ट है। एक तरफ़ कांग्रेस में वो लोग हैं, जो 24 घंटे लगे रहते हैं, लाठी खाते हैं। दूसरी तरफ़ वो है जो AC में बैठते हैं, मौज करते हैं और लंबे भाषण देते हैं।
हमारी पार्टी गुजरात से पैदा हुई है, उस समय कांग्रेस पार्टी हर प्रदेश में उठी थी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Gujarat) ने अपने संबोधन में कहा हमारी पार्टी गुजरात से पैदा हुई है, उस समय कांग्रेस पार्टी हर प्रदेश में उठी थी। मगर जो विचारधारा थी, जो दिशा थी, वो एक गुजराती ने दी थी। गुजरात हमें यह सिखाता है कि एक तरफ सत्ता हो, सीबीआई हो, ईडी हो, कौरव हों; कुछ फर्क नहीं पड़ता। और दूसरी तरफ सच्चाई; सच्चाई बड़ी साधारण होती है। हमारी पार्टी गुजरात से पैदा हुई है, उस समय कांग्रेस पार्टी हर प्रदेश में उठी थी। मगर जो विचारधारा थी, जो दिशा थी, वो एक गुजराती ने दी थी।
गुजरात की स्ट्रेंथ छोटे-मध्यम बिजनेस, लेकिन PM ने इस स्ट्रेंथ को खत्म कर दिया
आगे उन्होनें (Rahul Gandhi in Gujarat) कहा गुजरात की जनता कांग्रेस पार्टी को जिताना चाहती है। मगर मीडिया ने कन्फ्यूजन पैदा किया हुआ है, सारा मीडिया बीजेपी के बारे में बोलता है, हमारी बुराई करता है। कांग्रेस क्या करेगी, कैसे करेगी, कांग्रेस पार्टी में कौन-कौन लोग इस काम को पूरा करके दिखा देंगे। हमें गुजरात की जनता के सामने स्पष्ट करना है कि ये लोग जमीनी लोग हैं, ये लोग लड़ जाएंगे, ये लोग गुजरात को रास्ता दिखा देंगे।
Read Also:- अमेठी में राहुल और प्रियंका का हल्ला बोल, मोदी सरकार पर साधा जमकर निशाना, जानें क्या कहा?