राजस्थान रॉयल्स से जुड़े राहुल द्रविड़, बने हेड कोच
Rahul Dravid : टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ अब एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के साथ अपनी नई पारी की शुरूआत कर रहे हैं. उन्हें राजस्थान रॉल्यस का हेड कोच बनाया गया है. बता दें अभी तक यह जिम्मेदारी श्रीलंका के कुमार संगाकारा संभाल रहे थे. अब आईपीएल में राजस्थान रॉल्यस के हेड कोच की कमान राहुल के हाथों में रहेगी. वहीं कुमार संगाकारा फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहकर दूसरी लीग्स का काम देखेंगे.
रह चुके भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के हेड कोच
बता दें कि भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने 2024 में राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ही टी-20 विश्वकप जीता था. इस प्रतियोगिता के बाद राहुल द्रविड़ ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह अब गौतम गंभीर भारतीय मेंस क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है.
एक्शन मोड में द्रविड़
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोच बनते ही राहुल द्रविड़ एक्शन मोड में आ गए हैं. उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले ही खिलाड़ियों के रिटेंशन पर विचार विमर्श करना शुरू कर दिया है. वहीं ख़बर यह भी है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम सिंह राठौर को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया जा सकता है. वह टीम इंडिया के बैटिंग कोच और सलेक्टर भी रह चुके हैं.
रहा है पुराना नाता
बात अगर राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स की करें तो राहुल का राजस्थान रॉयल्स से पुराना नाता रहा है. वह 2012 और 2013 में इस टीम के कप्तान रहे. 2014-2015 में वह टीम के मेंटॉर और डायरेक्टर रहे. IPL के पहले सीजन में खिताब अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें : विधायक अब्बास अंसारी सहित 5 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप