विधायक अब्बास अंसारी सहित 5 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज

Share

Police action on Abbas Ansari : पूर्वांचल के माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी के पुत्र और विधायक अब्बास अंसारी समेत पांच के खिलाफ सदर कोतवाली कर्वी में एक बार फिर से गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन सभी पर जिला जेल में बंद रहने के दौरान डराने, धमकाने व मारपीट करने के आरोप हैं। आरोपियों में एक सपा नेता भी शामिल हैं।

चित्रकूट जिला जेल में बंद रहने के दौरान विधायक अब्बास अंसारी पर गाजीपुर निवासी अपने चालक नियाज अंसारी, कर्वी के सपा नेता फराज खान, कैंटीन व्यवस्थापक रहे कर्वी के नवनीत सचान व एकांउटेंट वाराणसी के शहबाज आलम खान पर गैंग चलाकर रंगदारी वसूलने, लोगों को डराने धमकाने के आरोप हैं। सदर कोतवाल उपेंद्र सिंह की तहरीर पर इन पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस समय विधायक अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद हैं। वहीं अन्य चार जमानत पर बाहर हैं। आपको बता दें कि 2023 में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी लगातार नियमों को ताक पर रखकर अपने पति अब्बास अंसारी से जेल के अंदर मिलती थीं.

इस मामले में 8 फरवरी 2023 को डीएम-एसपी ने छापा मारकर निखत अंसारी और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया था. जिस पर पुलिस ने विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निखत अंसारी, ड्राइवर नियाज़ और सपा नेता फराज खान व कैंटीन संचालक नवनीत सचान सहित जेल अधिकारियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

मामले में सभी को जेल भेज दिया गया था. विधायक अब्बास अंसारी को 10 फरवरी 2023 को कासगंज जिला जेल भेज दिया गया था. जिसके बाद पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ था कि विधायक अब्बास अंसारी जेल से एक गैंग संचालित कर रहा रहा था. जो लोगों को डरा धमका कर वसूली करता था. जिस पर चित्रकूट पुलिस ने 29 जनवरी 2024 को कर्वी कोतवाली में विधायक अब्बास अंसारी, ड्राइवर नियाज़, सपा नेता फराज खान, सीए शाहबाज अमल और कैंटीन संचालक नवनीत सचान के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था.

जिसके बाद सीए शाहबाज आलम हाईकोर्ट पहुंच गया था जिसमे कुछ खामियां होने पर हाईकोर्ट ने गैंगस्टर को रद्द कर दिया था. अब उन खामियों को दूर कर एक बार फिर से पांचों लोगों के खिलाफ डीएम की संस्तुति पर शहर कोतवाल उपेंद्र प्रताप सिंह ने कर्वी कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है.

रिपोर्टः जिया-उल-हक, संवाददाता, चित्रकूट

यह भी पढ़ें : बिल जमा करने के लिए मिर्जापुर पुलिस के पास नहीं दो रुपये! वसूलने के लिए BSNL अधिकारी ने कोर्ट में लगाई गुहार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *