बिल जमा करने के लिए मिर्जापुर पुलिस के पास नहीं दो रुपये! वसूलने के लिए BSNL अधिकारी ने कोर्ट में लगाई गुहार
Mirzapur News: ख़बर उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से है. यहां बीएसएनएल कंपनी ने राष्ट्रीय लोक अदालत की शरण ली है. दरअसल कंपनी के अनुसार यहां के कई थानों पर दो रुपये से लेकर 120 तक का फोन का बिल बकाया है. कंपनी बिल को चुकाने के लिए कई बार थानों में नोटिस भी भेजा लेकिन भुगतान न हुआ. अब हार थक कर कंपनी ने लोक अदालत की शरण ली है.
दस थानों पर है कुल 248 रुपये बकाया
मिर्जापुर से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है. यहां जिले के 10 थानों पर कई वर्षों से बीएसएनएल का बिल बकाया है. यह बिल हजारों या लाखों में नहीं बल्कि 2 रुपये, पांच रुपये, चार रुपये से लेकर 120 रुपये तक है. बिल की रकम देखें तो यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि इतनी छोटी रकम पुलिस थानों के पास नहीं होगी. लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह बिल वर्षों बाद भी जमा नहीं किए गए हैं. जबकि दस थानों पर बकाया बिल की कुल रकम महज 248 रुपये है. अब जब बिल भेजने और उसके बाद नोटिस भेजने पर भी यह बिल जमा नहीं किए गए तो कंपनी ने लोक अदालत का रुख किया है.
सबसे अधिक 120 रुपये का बिल थाना कटरा कोतवाली का
कंपनी ने राष्ट्रीय लोक अदालत में याचिका लगाई है कि इन बकाया बिलों का भुगतान करवाया जाए. इस बिल में देखें तो सबसे कम बिल थाना लालगंज और सबसे अधिक बिल थाना कटरा कोतवाली का है. अब वर्षों से बकाया इन बिलों की वसूली के लिए लोक अदालत से गुहार लगाई गई है.
कई सालों से नहीं किया जमा
मिर्जापुर उप महाप्रबंधक बीएसएनल पीसी रावत ने जारी पत्र में बताया कि पुलिस विभाग ने 10 थानों पर बीएसएनएल के कुल 248 रुपये बकाया है. कई साल से बिल नहीं जमा करने पर संबंधित नोटिस जारी कर सूचना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजी गई है.
यह भी पढ़ें : Bihar : CM नीतीश ने किया जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण, दिए निर्देश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप