पतंगबाजी मुकाबले के विजेताओं को इनामी राशि देकर किया गया सम्मानित

Share

Punjab : फिरोजपुर की शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय बसंत मेला यादगार बनकर संपन्न हुआ। इस मौके पर फिरोज़पुर देहाती विधायक एडवोकेट रजनीश दहिया, फिरोज़पुर शहरी विधायक रणबीर सिंह भुल्लर, और डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने पतंगबाजी मुकाबले के विजेताओं को इनामी राशि देकर सम्मानित किया। इस बसंत मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे राज्य वासियों ने मेले का भरपूर आनंद लिया।

विधायक रजनीश दहिया और रणबीर भुल्लर ने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और सभी जिला वासियों को बधाई दी। उन्होंने मेला सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए जिला अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार फिरोज़पुर में संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। इस उद्देश्य के लिए पंजाब सरकार द्वारा फिरोजपुर में बसंत पंचमी का राज्य स्तरीय समागम मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर अब हर पक्ष से आगे आ रहा है। उन्होंने जिलावासियों और प्रशासनिक अधिकारियों को इस लिए बधाई का पात्र बताया।

डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा शर्मा ने कहा कि फिरोज़पुर का बसंत त्योहार पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि पतंगबाजी को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने फिरोज़पुर में यह अनोखी पहल की।

उन्होंने यह भी कहा कि बसंत मेले में सिर्फ फिरोज़पुर ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के युवाओं ने भाग लेकर अपनी पतंगबाजी कला का प्रदर्शन किया। सबसे बड़ी पतंगबाजी में भारत भूषण,10 साल से कम उम्र के बच्चों में लड़का आदित्य और लड़की कीर्ति और 10 साल से अधिक उम्र के वर्ग में:लड़का जगजीत और लड़की प्रेरणा ने पहला स्थान प्राप्त किया और इनको नकद ईनाम वितरित किए गए।

मेले में विशेष रूप से पहुंचे प्रसिद्ध पंजाबी गायक अलाप सिकंदर और सारंग सिकंदर ने अपने गीतों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। अन्य कलाकारों और स्कूल के बच्चों ने भी लोक नृत्य और भंगड़ा प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया।

इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, एनजीओ के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में पिता-पुत्र से मारपीट करने के मामले में 25 पर मुकदमा दर्ज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें