Punjab : लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में, रह चुका है आपराधिक इतिहास
Three accused arrested in Kapurthala : कपूरथला में रविवार को गांव लक्खन के पड्डे में एक कबाड़ी से गन पॉइंट पर लूट करने वाले तीन बाइक सवार लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया है. बताया गया कि लुटेरों ने जन्माष्टमी की रात फगवाड़ा में एक मेडिकल स्टोर पर भी गन पॉइंट पर भी लूट की थी। इसकी पुष्टि एसएसपी वत्सला गुप्ता ने करते हुए बताया कि काबू किए गए आरोपी, पेशेवर अपराधी हैं। तीनों लुटेरों पर पिछले कुछ वर्षों में पंजाब के विभिन्न जिलों में 26 केस दर्ज हैं।
हथियार भी बरामद
पुलिस ने बताया कि लुटेरों के पास से दो पिस्तौल तथा 9 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों को माननीय अदालत के सामने पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। रिमांड दौरान पूछताछ में कई और भी वारदातों के खुलासा होने की उम्मीद है।
पुलिस ने पीछा कर किया था काबू
एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने बताया कि रविवार को सुबह गांव लक्खन के पड्डे में कबाड़ी का काम करने वाले सुक्खा पुत्र अमरचंद वासी गांव बहलोलपुर से तीन नकाबपोश बाइक सवारों ने गन पॉइंट पर लूट की थी। घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे सुभानपुर की तरफ फरार हो गए। वहीँ लूट की सूचना मिलने के बाद सुभानपुर पुलिस ने लुटेरों का पीछा करते हुए 20 मिनट में उन्हें काबू कर लिया और उनके पास से दो पिस्तौल, तीन कारतूस बरामद किए। इस दौरान एक लुटेरे के पैर में भी चोट आई.
हुई सभी आरोपियों की पहचान
एसएसपी ने बताया कि उक्त तीनों लुटेरों ने जन्माष्टमी की रात को फगवाड़ा में एक मेडिकल स्टोर पर भी गन पॉइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। काबू किए आरोपियों की पहचान दीपक शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम लाल वासी न्यू ज्वाला नगर जालंधर, दलजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह वासी गांव अरियावाल कपूरथला तथा परमजीत सिंह पम्मा पुत्र रामलुभाया वासी ज्वाला नगर जालंधर के रूप में हुई है।
पूर्व में दर्ज हैं 26 FIR
उन्होंने यह भी बताया कि सभी आरोपी पेशेवर क्रिमिनल हैं। और इन तीनों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभी तक लूट, चोरी तथा नशे के मामलों की 26 FIR दर्ज हैं। आरोपी दीपक शर्मा पर वर्ष 2015 से 2020 तक 8 केस, दलजीत सिंह पर 2015 से 2024 तक 9 केस तथा आरोपी परमजीत पर 2018 से 2024 तक 7 वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा फगवाड़ा में मेडिकल स्टोर पर लूट तथा गांव लक्खन के पड्डे में कबाड़ी से लूट के दो ताजा केस अभी दर्ज हुए हैं। कुल मिलाकर उक्त तीनों आरोपियों पर 26 FIR दर्ज हो चुकी हैं। आरोपी दीपक शर्मा से एक पिस्टल 7.62 MM 32, और 9 कारतूस जिंदा तथा एक खोल बरामद हुआ है। दलजीत सिंह से एक पिस्टल 30 बोर सहित 3 कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं आरोपी परमजीत से मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा के जींद में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप