
Road accident in Haryana : हरियाणा के जींद में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो वाहनों की टक्कर में आठ लोगों की मौत की ख़बर है. बताया गया कि यहां एक पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर हो गई. इससे पिकअप वाहन खड्ढे में गिर गया. वहीं हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे की घटना
घटना हरियाणा के जींद में हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे की बताई जा रही है. यहां सोमवार देर रात यह भीषण सड़क हादसा हुआ है. बताया गया कि एक पिकअप वाहन में सवार होकर तकरीबन 17 श्रद्धालु राजस्थान के गोगामेड़ी पूजा के लिए जा रहे थे. तभी जींद में इस हाइवे पर पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने इस वाहन में जोरदार टक्कर मार दी.
सोमवार देर रात हुआ हादसा
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन खड्ढे में जा गिरा. यह हादसा रात 12 से एक बजे के बीच का बताया जा रहा है. पिकअप में सवार लोग कुरुक्षेत्र के मर्चहेड़ी गांव निवासी हैं. बताया गया कि हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. तब तक वहां मौजूद लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया.
रात के अंधेरे में बचाव कार्य करने में आई मुश्किल
रात के अंधेरे में राहत कार्य करने में परेशानी आ रही थी. इसके बाद जब वाहन में सवार सवारियों को रेस्क्यू किया गया तो उनमें से आठ लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल थे. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतकों में कुछ शवों की पहचान रुक्मणी (50), कामिनी (40), तेजपाल (50), सुरेश (50), परमजीत (50) और मुक्ति (50) के रूप में हुई.
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. ट्रक चालक घटना स्थल से भागने में सफल रहा. पुलिस ट्रक मालिक से संपर्क कर ट्रक चालक की तलाश में है.
यह भी पढ़ें : CM Yogi : सीएम योगी ने सशस्त्र सैन्य समारोह का किया उद्घाटन, कहा – ‘हम हर चुनौती का सामना कर…’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप