Haryana : पलवल में बोले CM सैनी, कांग्रेस का एक ही सिद्धांत… ‘झूठ बोलो, राज करो’
CM Saini in Palwal : हरियाणा में इस समय चुनावी पारा चरम पर है. राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी क्रम में बीजेपी की एक चुनावी रैली पलवल में आयोजित हुई. इस रैली को राज्य के सीएम नायब सिंह सैनी और पीएम मोदी ने संबोधित किया. नायब सिंह सैनी ने इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनका एक ही सिद्धांत है… ‘झूठ बोलो, राज करो’.
‘…खुश होकर आता हूं’
पलवल में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, मैं पिछले लगभग 6 महीने से लगातार लोगों के बीच जा रहा हूं. उनसे मिल रहा हूं और मैं जब किसी गरीब के घर उनका आशीर्वाद लेने के लिए जाता हूं. मैं घर के अंदर जाने लगता हूं तो वहां प्रधानमंत्री आवास का बोर्ड लगा मिल जाता है. पानी का नल मिलता है, शौचालय मिलता है. गैस का कनेक्शन भी सरकार ने दिया है, बिजली भी उस घर में होती है. इलाज भी आयुष्मान योजना के तहत हो रहा है. मैं उस घर से बस लौटकर नहीं आता बल्कि खुश होकर आता हूं.
‘कांग्रेस से नहीं कर सकते इन कामों की कल्पना’
उन्होंने कहा, हमने उस गरीब के जीवन को बदला है जिसे पिछली सरकारों ने उसके हाल पर छोड़ दिया था. यह सब 10 सालों में हुआ है, भाजपा की सरकार में हुआ है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, कांग्रेस यह सब करना तो दूर इन कामों की कल्पना भी नहीं कर सकती थी। कांग्रेस का एक ही सिद्धांत है। अंग्रेज कहते थे ‘फूट डालो और राज करो’ लेकिन कांग्रेस कहती है ‘झूठ बोलो, राज करो’.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप