Rajasthan New CM: आज राजस्थान का सीएम कौन ? शाम 5 बजे उठेगा सीएम फेस से पर्दा

Rajasthan New CM
Rajasthan New CM: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद आज राजस्थान से भी मुख्यमंत्री चेहरे से पर्दा उठने वाला है। बता दें कि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक भाजपा विधायक दल के साथ बैठक कर राजस्थान के नए सीएम का ऐलान करेंगे लेकिन इस बीच कयास ये है कि पिछले दोनों राज्यों की तर्ज पर बीजेपी आलाकमान इस बार भी सीएम फेस को लेकर सबको चौंका सकते है।
राजधानी जयपुर में बीजेपी आलाकमान की तरफ से राजस्थान के लिए नियुक्त किए गए तीनों पर्यवेक्षक आज जयपुर में पार्टी ऑफिस में होने वाली विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुनेंगे।
सीएम की रेस में कौन कौन शामिल ?
राजस्थान सीएम के लिए सूबे की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर जैसे नाम रेस में हैं।
वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन
बता दें कि राजस्थान सीएम के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे, लेकिन उससे पहले वसुंधरा राजे लगातार अपना शक्ति प्रदर्शन कर बीजेपी के लिए चिंताएं बढ़ा रही हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा सीएम पद से पीछे हटने का तैयार नहीं है।
चुनाव जीतने के बाद से ही वसुंधरा के घर पार्टी विधायकों का जमावड़ा लगा हुआ है। खबरों की माने तो वसुंधरा ने पार्टी हाईकमान से एक साल के लिए सीएम पद की कुर्सी मांगी है, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें विधानसभा स्पीकर का पद ऑफर किया है जिसे वसुंधरा राजे ने फिलहाल ठुकरा दिय है।
राजस्थान में बीजेपी की बंपर जीत
राजस्थान में हुए विधानसभा में चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी को 115 तो कांग्रेस को 69 सीटें मिली हैं, वहीं BSP को 2, BAP को 3, RLP और RLD के खाते एक-एक सीट आई है, जबकि निर्दलियों के हिस्से 8 सीटें आईं हैं।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/big-news/bajrang-punia-and-sakshi-malik-met-anurag-thakur-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar