हैदराबाद पहुंची BRS नेता के. कविता, भाई को बांधी राखी…घर के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ इकट्ठा
K Kavitha : दिल्ली आबकारी नीति मामले में BRS नेता के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। रिहा होने के बाद आज सुबह ही वो फ्लाइट से हैदराबाद के लिए निकल चुकी थीं। जहां राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीआरएस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद हैदराबाद में अपने आवास पर पहुंचकर उन्होंने भाई और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव को राखी बांधी। वहीं उनके घर के बाहर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ नजर आ रही है।
BRS नेता के. कविता अपनी मां शोभा राव के साथ हैदराबाद स्थित अपने आवास पर परिवार के लोगों से और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
BRS नेता के. कविता ने हैदराबाद में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और अन्य लोगों का आभार व्यक्त किया। उनके भाई और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव, उनके पति देवनपल्ली अनिल कुमार और उनके बेटे भी उनके साथ हैं।
ये भी पढ़ें: 30 तारीख को बीजेपी में शामिल होंगे चंपई सोरेन, खुद कर दिया ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ