श्रम मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा श्रमिकों की भलाई, योजनाओं के लंबित मामलों का निपटारा 30 नवंबर तक करने के आदेश

Minister Tarunpreet Singh Saund

Minister Tarunpreet Singh Saund

Share

Punjab News : श्रम मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने आज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों के पंजीकरण/नवीनीकरण/स्वीकृति से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

मोहाली के किरत भवन में पंजाब लेबर वेलफेयर बोर्ड और पंजाब बिल्डिंग एवं अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए सौंद ने आदेश दिए कि श्रम विभाग के अधिकारियों के पास जो भी भलाई योजनाएं 31 अक्टूबर, 2024 तक लंबित होंगी, उनका 30 नवंबर, 2024 तक निपटारा किया जाए।

श्रम मंत्री ने यह भी आदेश दिए कि विभिन्न शहरों में जो लेबर चौक बने हुए हैं, वहां विभाग की भलाई योजनाओं के फ्लेक्स बोर्ड सरल भाषा में लगाए जाएं।

श्रम मंत्री ने कहा कि विभाग के कर्मचारी/अधिकारी 18 नवंबर से लेकर 22 नवंबर, 2024 तक हर रोज सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक लेबर चौकों पर कैंप लगाएंगे और इन कैंपों में श्रमिकों का पंजीकरण, नवीनीकरण, नई भलाई योजनाएं, पहले से अप्लाई की गई भलाई योजनाओं पर लगे आपत्तियों को दूर करने संबंधी श्रमिकों की सहायता करेंगे ताकि वे निर्माण श्रमिक बोर्ड की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।

श्रम मंत्री ने यह भी आदेश दिए कि श्रम विभाग के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों जैसे कि व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर अकाउंट बनाए जाएं ताकि सोशल मीडिया पर विभाग की गतिविधियों और सरगर्मियों के बारे में जानकारी साझा की जा सके।

श्रम मंत्री ने कहा कि संबंधित श्रम अधिकारी के कार्यालय में तकनीकी सहायता पर आधारित हेल्प डेस्क बनाया जाए और हर रोज सुबह 9 से 12 बजे तक श्रमिकों की आ रही समस्याओं का निरीक्षक/संबंधित अधिकारी के साथ मिलकर हल करवाया जाए। श्रम मंत्री ने कहा कि निर्माण श्रमिकों से लिए जाने वाले फार्म नंबर 27 को सरल किया जाए।

श्रम मंत्री द्वारा यह भी आदेश दिए गए कि बिल्डिंग एवं अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड के अधीन जो लाभार्थी कंप्यूटर की जानकारी नहीं रखते, उनसे संपर्क करके उनकी रजिस्ट्रेशन/नवीनीकरण करने संबंधी प्रयास किए जाएं।

मीटिंग में श्रम मंत्री द्वारा विभिन्न श्रम कानूनों के तहत की जा रही गतिविधियों के बारे में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

मीटिंग में राजीव कुमार गुप्ता, श्रम कमिश्नर-कम-डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज, मोना पुरी, अतिरिक्त श्रम कमिश्नर, नरिंदर सिंह, जॉइंट डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज, जतिंदर पाल सिंह, डिप्टी श्रम कमिश्नर, गौरव पुरी, सहायक वेलफेयर कमिश्नर, जसदीप सिंह कंग, डिप्टी सचिव, पंजाब बिल्डिंग एवं अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड ने भाग लिया।

इसके अलावा मीटिंग में विभाग के सभी डिप्टी डायरेक्टर ऑफ फैक्ट्रीज, सहायक श्रम कमिश्नर/श्रम और सलह अफसर भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : किसानों के खातों में 7600 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की गई ट्रांसफर : लाल चंद कटारूचक्क

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *