किसानों के खातों में 7600 करोड़ रुपए से अधिक की राशि की गई ट्रांसफर : लाल चंद कटारूचक्क

Lal Chand Kataruchakk

Lal Chand Kataruchakk

Share

Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में पंजाब सरकार धान की खरीद सीजन 2024-25 को निर्बाध ढंग से मुकम्मल करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। सभी भागीदारों अर्थात् किसानों, आढ़तियों, मिलरों और मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए सूबे भर की सभी मंडियों में समयबद्ध ढंग से खरीद, लिफ्टिंग और भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कार्यविधि लागू की गई है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने खरीद का जायजा लेने के लिए समूह डी.एफ.एस.सीज़, जिला प्रबंधकों और विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज तक सूबे भर की मंडियों में 59,79,723.94 मीट्रिक टन (एम.टी.) धान की आमद हुई है जिसमें से 54,98,389.72 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब अपने खरीद लक्ष्य को पूरा करने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि लिफ्टिंग प्रक्रिया में भी तेजी आई है और अब तक कुल 23,30,117.58 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है और 27 अक्टूबर को एक दिन में रिकॉर्ड 4.13 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग की गई है।

धान की अदायगी के बारे में बात करते हुए श्री कटारूचक्क ने बताया कि किसानों के खातों में 7640.55 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है ताकि किसान अपने घरों में दीपावली का त्योहार शानदार ढंग से मना सकें।

डी.एफ.एस.सीज़ को खरीद और लिफ्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि सभी के साझा प्रयासों से मौजूदा खरीद सीजन निर्बाध ढंग से सफलतापूर्वक संपूर्ण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : नामांकन के बाद महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बोले… ‘ये रिकॉर्ड तोड़ने वाला चुनाव होगा’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *