नामांकन के बाद महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे बोले… ‘ये रिकॉर्ड तोड़ने वाला चुनाव होगा’

CM Eknath Shinde

CM Eknath Shinde

Share

Maharashtra Election : नामांकन दाखिल करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, ” मैं बहुत खुश हूं…यहां के लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं। यहां माहौल काफी अच्छा है। ये रिकॉर्ड तोड़ने वाला चुनाव होगा। ये चुनाव का माहौल नहीं बल्कि उत्सव का माहौल है। यह मेरे लिए गर्व की बात है।”

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने आज #MaharashtraElection2024 के लिए कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।

बीजेपी ने तीसरी सूची की जारी

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस तरह बीजेपी ने अब तक कुल 146 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखेड़े और मोर्शी से उमेश को मैदान में उतारा है। वहीं, आर्वी विधानसभा सीट से पार्टी ने सुमित किशोर वानखड़े, कटोल से चरणसिंह बाबूलालजी ठाकुर, सवानेर से आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकराव दटके, नागपुर पश्चिम से सुधाकर विट्ठलराव कोहले को उम्मीदवार घोषित किया है।

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट की जारी, टोटल 146 कैंडिडेट हुए घोषित  

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें