यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी को पत्र लिख की पति के मुद्दे को संसद में उठाने की मांग

Yasin Malik

Yasin Malik

Share

Yasin Malik: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिख कर अपने पति का मामला सांसद में उठाने की अपील कर रही मुशाल हुसैन मलिक। पत्र में लिखा कि जम्मू-कश्मीर में यासीन मलिक शांति स्थापित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

आपको बता दें कि 2022 में यासीन मलिक को देशद्रोह के आरोप एक निचली अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी को पत्र लिख कहा कि वह अपने प्रभाव का प्रयोग कर के यासीन मलिक के मामले में संसद के अंदर चर्चा शुरु करें। मुशाल ने पत्र में बताया कि मलिक के साथ जेल में अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, जिसके विरोध में मलिक 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं, इस से उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा हैं। मुशला ने यह भी कहा कि मलिक जेल से बाहर आता है, तो वह कश्मीर घाटी में शांति स्थापित करने में एक अहम भूमिका निभा सकता है।

प्रताड़ित किया जा रहा है

यासीन मलिक के खिलाफ 30 साल पुराने राजद्रोह मामले में अब भी मुकदमा चल रहा है। इस केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की है। दिल्ली उच्च न्यायालय में मलिक खुद इस मामले में बहस कर रहे हैं।

मुशाल भारतीय सरकार पर आरोप लगाया कि वो 2019 से उनके पति को अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित कर रहे हैं और मलिक के खिलाफ 35 साल पुराने मामले में युद्ध छेड़ने का मुकदमा चलाया जा रहा है। अब एनआईए ने नए आरोपों में मौत की सजा की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Delhi : अमित शाह की अध्यक्षता में एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस आज, करेंगे संबोधित

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *