सीचेवाल मुद्दे पर कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने प्रताप सिंह बाजवा को घेरा

कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल
Punjab : पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा द्वारा प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल पर की गई अनावश्यक टिप्पणियों को लेकर कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने विपक्ष के नेता की कड़ी निंदा की। गोयल ने सीचेवाल के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आज कांग्रेस पार्टी और इसके नेता बाबा सीचेवाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि कांग्रेस सरकार ने ही 29 दिसंबर, 2018 को अधिसूचना जारी कर संत बलबीर सिंह सीचेवाल को पंजाब राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया था।
उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि तब इन्होंने संत सीचेवाल की योग्यता पर सवाल क्यों नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि ये नेता केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए आज बाबा सीचेवाल की योग्यता पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि पूरा पंजाब और दुनिया संत बलबीर सिंह सीचेवाल की पर्यावरणीय सोच और काबिलियत को स्वीकार करती है।
यह भी पढ़ें : पंजाब में श्रम निरीक्षकों की कमी जल्द होगी दूर : तरुनप्रीत सिंह सौंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप