Protest : कनाडा हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन…मंदिर पर हमले को लेकर विरोध
Protest : कुछ दिनों पहले कनाडा में खालिस्तान के समर्थकों ने ब्रैम्पटन में एक हिन्दू मंदिर पर हमला किया था। इसी कड़ी में हिन्दू और सिख एक्टिविस्ट्स ने कनाडा के उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन किया। बता दें कि पहले ही कनाडा के उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। प्रदर्शनकारी कनाडा उच्चायोग की तरफ मार्च कर रहे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा के उच्चायोग के सामने कई परतों बैरिकेडिंग है। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात हैं। कार्यकर्ता उच्चायोग की तरफ मार्च कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका। प्रदर्शनकारी अपने हाथ में तपथी लिए थे। कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग चढ़ने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़े। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई नारे भी लगाए जा रहे हैं।
ये है मामला
जानकारी के लिए बता दें कि कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर सिख अलगाववादियों ने हमला किया। इस दौरान खालिस्तानी समर्थक मंदिर में घुस गए। हिंदुओं के साथ मार – पीट की। खालिस्तानी समर्थक लाठी डंडे के साथ घुसे थे। इस पर भारत ने नाराजगी जताई है। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बयान दिया है। जिसके बाद हिन्दु समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कनाडा के पुलिस अधिकारी को निलंबित किया गया था। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।
लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन 14 से, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे उद्घाटन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप