Mukesh Ambani की इस कंपनी का मुनाफा हुआ आधा, आय में आई बड़ी गिरावट

Share

Mukesh Ambani के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहयोगी कंपनी जियो फाइनेंसियल सर्विसेज ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 293 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछली तिमाही में ये 668 करोड़ रुपये था। जियो फाइनेंसियल की लिस्टिंग पिछले वर्ष अगस्त में हुई थी।कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस तिमाही में कंपनी की आय में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है और यह कम होकर 413 करोड़ रुपये रह गई है। पिछले वित्त वर्ष में ये 608 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने सीनियर मैनेजमेंट में किया बदलाव

Mukesh Ambani कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज में बताया गया कि सीनियर मैनेजमेंट में दो नई नियुक्ति की गई है। बोर्ड ऑफ डायररेक्टर्स ने नॉमिनेशन और रेमुनरेशन कमेटी और ऑडिट कमेटी की सिफारिश पर रुपाली अधिकारी सावंत को कंपनी के इंटरनल ऑडिट का ग्रुप हेड बनाया गया है। वहीं, सुधीर रेड्डी गुवाला की मुख्य अनुपालन अधिकारी के रुप में नियुक्ति कर दी गई है। ये दोनों नियुक्तियां 15 जनवरी,2024 से लागू है।
इससे पहले 4 जनवरी को जियो फाइनेंसियल सर्विसेज ने ब्लैकरॉक फाइनेंसियल मैनेजमेंट के साथ मिलकर बाजार नियामक सेबी के पास म्यूचुअल फंड कारोबार शुरू करने के लिए आवेदन किया था। कंपनी का व्यापार अभी शुरुआती चरण में है। कंपनी की योजना म्यूचुअल फंड के साथ लोन, पेमेंट बैंक और इंश्योरेंस ब्रोकिंग में अपना कारोबार फैलाने की है।

जियो फाइनेंसियल में तेजी

जियो फाइनेंसियल सर्विसेज के शेयर में आज के कारोबारी सत्र में बड़ी तेजी देखने को मिली। शेयर 4.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 267.35 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में शेयर का दाम 11.33 प्रतिशत बढ़ चुका है। वहीं, रिलायंस का शेयर 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,786 रुपये पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें-Sunderkand in Delhi: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले, AAP का बड़ा ऐलान, “अब हर महिने होगा सुंदरकांड पाठ”

Follow us on- https://twitter.com/compose/tweet

Facebook- https://www.facebook.com/HindiKhabar/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *