प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वर्चुअल माध्यम से 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे, जानिए इसके बारे में
नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कल ब्राजील (Brazil), रूस (Russia), भारत (India) , चीन (China) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के संगठन ब्रिक्स (BRICS) के 13वें शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
मालूम हो कि इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा। साथ ही इस सम्मेलन का विषय है – BRICS@15 निरंतरता, समेकन और आम सहमति के लिए अंतर-ब्रिक्स सहयोग। वहीं, भारत ने इस सम्मेलन के लिए चार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की है।
इसका उद्देश्य बहुपक्षीय प्रणाली में सुधार करना, आतंकवाद का मुकाबला करना, डिजिटल और तकनीकी उपकरणों का उपयोग करना और लोगों से लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। भारत इस वर्ष ब्रिक्स का अध्यक्ष है।
जानकारी के अनुसार रक्षा विशेषज्ञ और सोसाइटी फॉर पॉलिसी स्टडीज के निदेशक उदय भास्कर (Uday Bhaskar) ने कहा कि अफगानिस्तान में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए यह शिखर सम्मेलन महत्वपूर्ण है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अफगानिस्तान की स्थिति भारत के लिए चिंता का विषय है क्योंकि तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार पाकिस्तान समर्थक है।