‘सपा के इत्र की गंध सात समंदर पार से दिखाई पड़ रही’: BJP
लखनऊ: भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने लखनऊ में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि चाहे जितनी कर ली पढ़ाई, लेकिन दिखे असर सपाई, क्योंकि अखिलेश जी ने जिस तरह से बोला है कि वह डिजिटल मीडिया से बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते उससे तो यह बात साफ हो जाती है।
बसपा अपनी इज्जत बचाने के लिए चुनावी मैदान में: सुधांशु त्रिवेदी
आगे उन्होनें कहा सपा को अपनी जमीन बचानी है, बसपा अपनी इज्जत बचाने के लिए चुनावी मैदान में है, कांग्रेस उपस्थिति दर्ज कराने के लिए चुनावी मैदान में है और ओवैसी जैसी पार्टी सिर्फ आग लगाने के लिए चुनावी मैदान में हैं। मैं विपक्षी दलों को साधुवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस बात को माना है कि डिजिटली रूप से वो भाजपा से सक्षम नहीं हैं। क्योंकि अभी तक वो लोग आरोप लगाते थे कि भाजपा कट्टरवादी पार्टी है लेकिन उनकी बातों से साफ है कि भाजपा एडवांस पार्टी और प्रगति करने वाली पार्टी है।
ओवैसी जैसी पार्टी सिर्फ आग लगाने के लिए चुनावी मैदान में: Sudhanshu Trivedi
भाजपा प्रवक्ता Sudhanshu Trivedi बोले देश के सभी लोगों को याद है कि कोठारी बंधुओं के सिर पर रख कर गोली मारी गई थी। अखिलेश को बताना चाहता हूं कि ये दुर्दांत कार्य जो इन लोगों ने किया था उसे देश और प्रदेश में कोई भी नहीं भूल सकता है। कहावत है कि ‘शीश मुड़ाते ही ओले पड़ जाना’। यह बात चुनाव का शंखनाद होते ही देखने को मिल गई। उनके इत्र की गंध सात समंदर पार से दिखाई पड़ रही है। हालांकि उन्होंने एक ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन ट्वीट डिलीट करने से कर्म डिलीट नहीं होते।