Hardeep Singh Puri : ‘सिख समुदाय के सदस्यों…’, राहुल गांधी के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Share

Hardeep Singh Puri : राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। ऐसे में वह कई कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, वहीं उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी कड़ी में हरदीप सिंह पुरी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर वह देश के बाहर या देश के अंदर भी हैं और इस तरह के बयान देंगे तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा। यह एक ऐसा बयान है जिसकी कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि राहुल गांधी से ये पूछना चाहिए कि आपको कहां किस सिख समुदाय के सदस्यों, प्रतिनिधि ने कहा कि उसे पगड़ी पहनने में दिक्कत है। मैं पिछले 60 वर्षों से अधिक समय से ‘पगड़ी’ और ‘कड़ा’ पहन रहा हूं और मैंने कभी किसी को नहीं देखा जो यह कहे कि उन्हें ‘पगड़ी’ और ‘कड़ा’ पहनने में कोई कठिनाई होती है। यह उनके (राहुल गांधी के) पिता के समय में हुआ था जब नरसंहार किया गया था। हमारे 3000 लोग मारे गए।

“और इस तरह के बयान…”

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह इस सब से अनजान हैं। वह काफी लंबे समय से राजनीति में हैं इसलिए उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि अगर वह देश के बाहर या देश के अंदर भी हैं और इस तरह के बयान देंगे तो उनका मजाक उड़ाया जाएगा। वह देश से बाहर रहने वाले हमारे भाइयों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं…वह बिना किसी आधार के बयान दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Motihari : नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले गए दो दोस्त, दोनों डूबे, मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *