Delhi : आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
Delhi : आज आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में आतिशी नई मुख्यमंत्री चुनी गईं हैं। बता दें कि सीएम केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसके बाद उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनेंगी। केजरीवाल शाम चार बजे एलजी को इस्तीफा देंगे।
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज दिल्ली की AAP के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें दिल्ली के अगले चुनाव तक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से आतिशी को दी गई है। BJP ने षड्यंत्र करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की. एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची। आतिशी को जिम्मेदारी विषम परिस्थिति में दी गई है।
‘मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी…’
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार को तोड़ने का अभियान भी चलाया गया। विधायकों की एकता और सरकार की स्थिरता बरकरार रही। अगले चुनाव तक अरविंद केजरीवाल, जब तक लोग उन्हें दोबारा नहीं चुनते प्रचंड बहुमत से, तब तक आतिशी को मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभाने को कहा गया।
ये भी पढ़ें : आगरा की युवती लखनऊ में हुई हैवानियत का शिकार, लखनऊ पुलिस ने की FIR
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप