ईरान में सत्ता के विरोध में प्रदर्शन अब दिनों-दिन तूल पकड़ती जा रही है। यह मामला अब ईरान तक सीमित नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर भी रूप लेता जा रहा है। महिलाओं के इस प्रदर्शन ने सत्ता की जड़ें हिलाकर रख दी हैं। वहीं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रसीदी ने इस आंदोलन की निंदा की है। राष्ट्रपति ने कहा कि जो लोग इन प्रदर्शनों में भाग ले रहे हैं उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘लोगों की सुरक्षा ही इस्लामिक रिपब्लिक की रेड लाइन है। किसी को कानून का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।’
अब तक विरोध में कई लोगों की हुई मौत
ईरान में विरोध प्रदर्शनों के दैरान अब तक 76 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान के प्रशासन का कहना है कि अमीनी की मौत किसी अत्याचार की वजह से नहीं बल्कि हार्ट अकैट से हुई थी। ईरान के विदेश मंत्री अमीर अबदुल्लाहियान ने यूएन की बैठक में कहा कि इस तरह का प्रदर्शन कोई बड़ी बात नहीं है। इसके बाद उन्होंने एक रेडियो चैनल पर कहा कि ईरान में सत्ता परिवर्तन नहीं होने वाला है। ईरान के लोगों की भावनाओं के साथ किसी को नहीं खेलना चाहिए।